गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट मलाही टोला गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को बांसवारी में लटका देने की घटना घटी है. घटना सोमवार की रात की बतायी जा रही है. ग्रामीण सुबह गांव के पूरब बांसवारी की तरफ गए तो वहां गले में रस्सी लपेटा हुआ शव लटका देख हल्ला किया. सूचना गांव वालों समेत पुलिस को दी गई. कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले में कुछ लोग आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं. जबकि अधिकांश लोगों का मानना है कि उसकी हत्या की गई है. साक्ष्य छिपाने के लिए उसे बांसवारी में लटका दिया गया था.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया. मृत व्यक्ति की पहचान शिवाघाट मलाहीटोला के हीरालाल सहनी (48) के रूप में की गई. पुलिस घटना की छानबीन शुरू कर दी है. शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कर बांसवारी में लटका दिया गया है. शव घुटने के बल प्लास्टिक की रस्सी में लटक रहा था. वहां जमीन पर मृतक द्वारा प्रतिरोध के निशान भी दिख रहे थे. उसके पैर व केहुनी समेत शरीर के अन्य कई जगहों पर जख्म के निशान थे. मृतक जर्सी व गमछा पहने हुआ था.
जर्सी पर खून के भी निशाना थे. शव के दायें आंख पर बांस का पत्ता सटा हुआ था. ऐसा लगता है कि वह अपने बचाव में प्रतिरोध किया होगा. पुलिस भी प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मानकर जांच पड़ताल में जुट गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मृत हीरालाल सहनी बाहर मजदूरी करता था. यहां उनका पुत्र मछली का कारोबार करता है. जब मृतक बाहर से आता था, तब बेटे के मछली की दुकान पर बैठा करता था. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का प्रतीत हो रहा है. मृत व्यक्ति के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली जा रही है. पुलिस सभी जरूरी तरीके से घटना के कारणों की जांच कर रही है.