Loading election data...

BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं का जानिए कब आयेगा रिजल्ट, छात्रों को इस बार नहीं मिलेगा ये लाभ

BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2022) अप्रैल में जारी होने वाला है. 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने 17 मार्च 2022 को जारी किया था. तब से ही मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board Matric Result 2022) घोषित होने का इंतजार है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2022 7:02 PM

BSEB 10th Result 2022 बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 (Bihar Board Matric Result 2022) अप्रैल के पहले सप्ताह में आने की संभावना है. इसको लेकर बिहार बोर्ड (Bihar Board) की ओर से तैयारी अपने अन्तिम चरण में है. पहले बोर्ड की ओर से रिजल्ट मार्च में ही घोषित होना था. लेकिन, कुछ कारणों से रिजल्ट अब अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित होगा. दरअसल, बिहार बोर्ड मैट्रिक के मैथ पेपर लीक होने के कारण उसका 24 मार्च 2022 को दोबारा परीक्षा लिया गया. इसी वजह से बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में देरी हो रही है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB Exam) को बिहार बोर्ड 10वीं मैथ परीक्षा पेपर लीक (Paper Leak) होने की जानकारी मिली थी. बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं की परीक्षा कई केंद्रों पर दोबारा परीक्षा ली गई. मोतिहारी में भी गुरुवार को दोबारा मैथ की परीक्षा आयोजित हुई. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के अन्य विषयों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल के पहले सप्ताह तक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर देगा.

छात्रों को नहीं मिलेगी फाइनल आंसर की

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से इस दफा आंसर की नहीं जारी किया जायेगा. 8 मार्च 2022 को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Answer Key) की आंसर की जारी की थी. छात्रों को 10वीं की आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 11 मार्च 2022 को शाम 5 बजे तक का मौका दिया था. अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी नहीं होगी. उस ऑब्जेक्शन के आधार पर ही फाइनल रिजल्ट जार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version