बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022: बिहार बोर्ड कीओर से मैट्रिक रिजल्ट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बोर्ड 31 मार्च को दिन के 12 बजे के बाद रिजल्ट जारी करेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2022 5:22 PM

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार (31 मार्च 2022) को जारी किया जायेगा. बीएसईबी ने अब आधिकारिक रूप से इस पर मुहर लगा दी है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट गुरुवार को सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में घोषित किया जाएगा. इस बात की जानकारी बिहार बोर्ड के अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि बोर्ड की तैयारी पूरी हो गई है. टॉपर्स के इंटरव्यू हो गए हैं. बोर्ड गुरुवार को दिन में अब रिजल्ट जारी करेगा . रिजल्ट को लेकर बिहार बोर्ड के छात्रों के साथ- साथ उनके परिजनों को भी बेसब्री से इसका इंतजार है. हर कोई रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) को लेकर बिहार बोर्ड के ऑफिशियल अपडेट का इंतजार कर रहा है.

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट 3

बताते चलें कि इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. सूत्रों से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी गुरूवार को बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेंगे. इस मौके पर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर और अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे .

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट कल होगा जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट 4
ऐसे करें अपना रिजल्ट  चेक

रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल स्टूडेंट बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (BSEB Matric Result 2022) आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का पिछले 5 सालों का रिजल्ट कैसा रहा है. बताते चलें कि इस परीक्षा में लगभग 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी (BSEB 10th Result 2022) शामिल हुए थे. जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट बुधवार को किसी भी समय जारी किया जा सकता है. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड बारहवीं कक्षा का रिजल्ट अपने रिकॉर्ड समय में जारी किया.

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का बज सकता है डंका

बोर्ड के सूत्रों का कहना है कि इस बार के रिजल्ट में भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय का फिर से डंका बज सकता है. बता दें कि टॉपर्स वेरिफिकेशन में सबसे ज्यादा सिमुलतला के छात्र शामिल हुए थे. ऐसे में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे ज्यादा छात्र टॉपर्स की सूची में फिर से रह सकते हैं. बताते चलें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में है.

Next Article

Exit mobile version