पटना. इंटर परीक्षा-2022 से वंचित विद्यार्थियाें को बिहार बोर्ड ने एक और मौका दिया है. उनके लिए कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा अप्रैल के अंतिम सप्ताह होगी. बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करना होगा. आवेदन 26 से 30 मार्च तक कर सकते हैं. आवेदन inter22spl.biharboardonline.com पर जाकर करना होगा. परीक्षार्थियों को स्कूलों के प्रधानाध्यापक फॉर्म डाउनलोड कर उपलब्ध करायेंगे और फिर भरा हुआ फॉर्म के साथ निर्धारित शुल्क जमा करेंगे.
2020 व 2021 में फेल हुए परीक्षार्थी भी हो सकते हैं शामिल
इस परीक्षा में नियमित कैटेगरी के वे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा तो पास कर ली है, लेकिन किसी कारणवश मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके अलावा मुख्य परीक्षा में दो विषयों में फेल होने वाले भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा वैसे पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है, जो 2020 या 2021 में फेल हो गये हों. सभी कोटियों के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.
इंटर कला, विज्ञान, वाणिज्य व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के नियमित श्रेणी के एससी-एसटी और इबीसी के विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा शुल्क 260 रुपये नहीं देना होगा. उन्हें इस शुल्क से छूट दी गयी है. अन्य सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन शुल्क, परीक्षा आवेदन शुल्क, अंकपत्र शुल्क, औपबंधिक प्रमाणपत्र शुल्क और माइग्रेशन शुल्क मिलाकर 140 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा से निबटने के लिए परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं.
छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 12 के कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश को फॉलो करें.
-
-BSEB कम्पार्टमेंट-कम-स्पेशल परीक्षा 2022 की वेबसाइट, inter22spl.biharboardonline.com पर जाएं.
-
-छात्रों को फॉर्म भरना होता है, उसके बाद बोर्ड द्वारा छात्र का सत्यापन किया जाता है.
-
-अब छात्रों को भुगतान करना होगा.
-
-भरे हुए फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें
इस बीच, छात्रों को बीएसईबी 10वीं परिणाम 2022 का इंतजार है. बिहार बोर्ड को बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2022 की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर करने की उम्मीद है. बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी को एक पेपर लीक के कारण रद्द होने के बाद 24 मार्च को बीएसईबी कक्षा 10 गणित की पुन: परीक्षा आयोजित की थी.