BSEB 12th Result 2021: होली से पहले आ जाएगा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट! जानिए- कहां मिलेगी सूचना
BSEB 12th Result 2021, Bihar Board Inter Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो गया. अब इंतजार है तो रिजल्ट का. पूरे बिहार में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर 15 मार्च को मूल्यांकन कार्य समाप्त होना था, लेकिन दो दिन मूल्यांकन कार्य बाधित होने से कई केंद्रों पर दो दिन का अतिरिक्त समय मूल्यांकन कार्य में लगा.
BSEB 12th Result 2021, Bihar Board Inter Result 2021: बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य अब समाप्त हो गया. अब इंतजार है तो रिजल्ट का. पूरे बिहार में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. सभी केंद्रों पर 15 मार्च को मूल्यांकन कार्य समाप्त होना था, लेकिन दो दिन मूल्यांकन कार्य बाधित होने से कई केंद्रों पर दो दिन का अतिरिक्त समय मूल्यांकन कार्य में लगा.
इससे कयास लगाया जा रहा है कि इंटर रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिल जानकारी के अनुसार होली से पहले इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. बता दें कि बीते साल (2020) में परीक्षा 13 फरवरी को खत्म हो गई थी और रिजल्ट 24 मार्च को जारी कर दिया गया था.
कोरोना संकट के बाद भी रिकॉर्ड 40 दिनों में रिजल्ट की घोषणा हुई थी. इस बार उससे कम समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है. बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट संबंधित जानकारी आधिकारिक ट्विटर हैंडल @officialbseb पर भी दी जाएगी. बिहार बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट जारी करेगा. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का भी मूल्यांकन कार्य जारी है. मैट्रिक का परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में आने की संभावना है. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट होली से पहले जारी होने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By: Utpal Kant