बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) इंटरमीडिएट का रिजल्ट होली से पहले रिलीज करने की योजना बना रहा है. पिछले साल जहां बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर के नतीजों की घोषणा कर दी थी, वहीं इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले 24 मार्च तक बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर देगा. आपको बता दें कि अभी तक इंटर रिजल्ट की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है.
टॉपर्स का वेरिफिकेशन हुआ शुरू
बिहार बोर्ड ने प्रारंभिक तौर पर परिणाम तैयार कर लिया है और अब तो टॉपर्स वेरिफिकेशन का काम भी शुरू हो चुका है. यह काम जल्दी पूरा होगा. इसके तहत हर टॉपर का इंटरव्यू लेकर बोर्ड उनके शैक्षणिक स्तर का सत्यापन करता है. बिहार बोर्ड परीक्षा के कुछ टॉपर्स की योग्यता पर विवाद खड़ा होने के बाद यह प्रक्रिया कुछ साल पहले शुरू की गई है.
बिहार बोर्ड ने स्थापित किया था रिकार्ड, रिजल्ट अनाउंस कर एक और कीर्तिमान स्थापित करने की कोशिश
इसको लेकर कोरोना काल में भी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए बोर्ड ने देश में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन कर जहां रिकॉर्ड स्थापित किया है. वहीं सबसे पहले रिज़ल्ट जारी बोर्ड रिकॉर्ड स्थापित करने की कोशिश में है. बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड ने 24 मार्च को अचानक रिजल्ट जारी कर सबको हैरान कर दिया था और इस बार भी बोर्ड कुछ ऐसी ही तैयारी में जुटा है.
ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट
वैसे छात्र जिन्होंने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट इन वेबसाइटों की मदद से भी चेक कर सकते हैं.
-
biharboardonline.bihar.gov.in
-
onlinebseb.in
-
biharboard.ac.in
-
biharboard.online
-
biharboardonline.com
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021 की जांच के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपेक्षित जानकारी जमा करें
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12 वीं परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें / बीएसईबी परिणाम 2021 का प्रिंटआउट लें
पिछले साल 24 मार्च को आया था रिजल्ट
गत वर्ष बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर के नतीजों की घोषणा कर दी थी, वहीं इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले 24 मार्च तक बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे जारी कर देगा. हांलांकि अभी तक इंटर रिजल्ट की तारीख के बारे में बोर्ड ने कोई घोषणा नहीं की है.
Posted By: Shaurya Punj