26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में इंटर परीक्षा के 50 केंद्र बनाये गये, चार होंगे आदर्श केंद्र, बच्चों को मिलेगी ये खास सुविधा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन एक फरवरी से जिले के 50 केंद्रों पर होगा. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 38 केंद्र बनाये गये. वहीं नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल में छह-छह बने. दोनों अनुमंडल के 12 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सिर्फ छात्राएं शामिल होंगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का आयोजन एक फरवरी से जिले के 50 केंद्रों पर होगा. भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 38 केंद्र बनाये गये. वहीं नवगछिया व कहलगांव अनुमंडल में छह-छह बने. दोनों अनुमंडल के 12 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सिर्फ छात्राएं शामिल होंगी. वहीं जिले में इंटर परीक्षा के चार आदर्श केंद्र हैं. इनमें से दो भागलपुर शहर व एक-एक आदर्श केंद्र नवगछिया व कहलगांव में बनेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार इंटर परीक्षा की तैयारियां जारी है. अधिकांश केंद्रों को परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. इसका वितरण सीएमएस स्कूल में शनिवार को जारी रहा. वहीं जिले के हाई स्कूलों में शनिवार को परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराये गये. एडमिट कार्ड का वितरण जारी रहेगा.

इंटर परीक्षा में 41838 परीक्षार्थी

इंटर के साथ साथ मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी चल रही है. मैट्रिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 फरवरी से होगा. 2023 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 48695 व इंटर परीक्षा में 41838 परीक्षार्थी शामिल होंगे. 2022 की तुलना में 2023 की मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार कम हुई है. वहीं इंटर के तीन हजार परीक्षार्थी कम हुए. कोरोना संक्रमण काल में 2021 की इंटर व मैट्रिक परीक्षा में फेल छात्रों की संख्या अधिक थी. इस कारण 2022 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी, जिससे छात्रों की संख्या बढ़ गयी थी. इस कारण 2023 में परीक्षार्थी कम हुए हैं.

भागलपुर शहर के परीक्षा केंद्र

टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, एमएस कॉलेज, टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल, मुस्लिम हाई स्कूल, पीएनए साइंस कॉलेज, हाई स्कूल बरारी, मुस्लिम माइनोरिटी डिग्री कॉलेज, सिटी कॉलेज, एसएम बालिका हाई स्कूल मिरजानहाट, हाई स्कूल मिरजानहाट, दुर्गाचरण हाई स्कूल, श्याम सुंदर विद्या निकेतन, नवस्थापित जिला स्कूल, बाल सुबोधिनी पाठशाला, मुस्लिम माइनोरिटी इंटर कॉलेज, जिला स्कूल, उर्दू बालिका स्कूल असानंदपुर, बोल्डविन चाइल्ड स्कूल कबीरपुुर, झुनझुनवाला बालिका हाई स्कूल, इंटर महिला महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर स्कूल, शारदा झुनझुनवाला इंटर कॉलेज, मारवाड़ी पाठशाला, क्राइस्ट चर्च बालिका उच्च विद्यालय, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल, सीएमएस हाई स्कूल, सूरज देवी मिश्री लाल महिला उच्च विद्यालय मिरजानहाट हैं.

नवगछिया व कहलगांव में छह-छह केंद्र बने

नवगछिया के केंद्रों में जीबी कॉलेज, बीएल कॉमर्स कॉलेज, मदन अहिल्या महाविद्यालय, इंटरस्तरीय स्कूल, रुंगटा बालिका हाई स्कूल, श्री लालजी उत्क्रमित हैं. वहीं कहलगांव के केंद्रों में बीपी वर्मा कॉलेज, शारदा पाठशाला, एसएसवी कॉलेज, गणपत सिंह हाई स्कूल, सर सहाय स्कूल व गुरुकृपा अकादमी हैं. सबौर प्रखंड कें केंद्रों में हाई स्कूल सबौर, बालिका उच्च विद्यालय सबौर, उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर जिच्छो व तक्षशिला विद्यापीठ झुरखुरिया हैं. नाथनगर के केंद्रों में गुरुकुल हाई स्कूल नाथनगर, एसआर हाई स्कूल नाथनगर, उच्च माध्यमिक स्कूल गंगटी दाउदवाट, एसएस बालिका इंटर स्कूल व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल दाउदवाट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें