Loading election data...

BSEB : मैट्रिक की तर्ज पर होगी नौवीं की वार्षिक परीक्षा, विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने के लिए हुआ बदलाव

BSEB की नौवीं की परीक्षा व्यवस्था वैसी ही रहेगी जैसी 10वीं की सेंटअप परीक्षा के दौरान होती है. बोर्ड प्रशासन ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए एक मार्च की तिथि निर्धारित की है. बोर्ड ने दोनों पालियों में 15 मिनट का शुरुआती वक्त परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 1:20 AM

मैट्रिक के पैटर्न पर ही नौवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा बिहार बोर्ड आयोजित कर रहा है. परीक्षा 24 से 28 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा एक मार्च को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा मैट्रिक में स्टूडेंट्स की मेधा को निखारने के लिए शुरू की गयी है. दोनों पालियों में स्टूडेंट्स को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्नपत्र को पढ़ने व समझने के लिए दिया जायेगा. दृष्टिबाधित और दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक रखने की अनुमति दी गयी है. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा. दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए विज्ञान के स्थान पर संगीत व गणित के स्थान पर गृह विज्ञान की परीक्षा होगी.

बोर्ड उपलब्ध करायेगा प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट

बोर्ड द्वारा परीक्षा सामग्री 22 फरवरी को सभी विद्यालयों को उपलब्ध करायी जायेगी. विद्यालय के प्रधान विषयवार सभी प्रश्नपत्र और ओएमआर उत्तरपत्रक की सुरक्षा करेंगे. निर्धारित विषय की परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पूर्व प्रश्नपत्र खोला जायेगा. गोपनीयता का पालन विद्यालय प्रधान को करना होगा. शेष व्यवस्था विद्यालय स्तर पर सादी उत्तरपुस्तिका, अन्य सामग्री, परीक्षा संचालन की संपूर्ण व्यवस्था के साथ-साथ कदाचाररहित परीक्षा के लिए योग्य वीक्षकों की नियुक्ति, मूल्यांकन कार्य का निष्पादन, उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण तथा अनुपस्थित स्टूडेंट्स की सूची तैयार कर बोर्ड को उपलब्ध कराना है.

15 मिनट मिलेगा प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए

परीक्षा की व्यवस्था वैसी ही रहेगी, जैसी 10वीं की सेंटअप परीक्षा के दौरान होती है. बोर्ड प्रशासन ने प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए एक मार्च की तिथि निर्धारित की है. बोर्ड ने दोनों पालियों में 15 मिनट का शुरुआती वक्त परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए दिया है. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी पाली 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी.

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए नौवीं की परीक्षा करा रहा है बोर्ड

बोर्ड ने कहा है कि राज्य के लगभग 70 प्रतिशत से अधिक स्टूडेंट्स ग्रामीण परिवेश के विद्यालय में पढ़ते हैं. समिति द्वारा आयोजित यह परीक्षा मूल रूप से इन विद्यार्थियों के लिए एक अभ्यास के रूप में भी होगी, जिसमें अनुभव प्राप्त कर समिति की मैट्रिक की परीक्षा में वे अपनी मेधा के अनुसार उचित प्रदर्शन करने में सफल भी होंगे.

परीक्षा शेड्यूल

  • परीक्षा तिथि: प्रथम पाली: दूसरी पाली

  • 24 फरवरी: विज्ञान व संगीत: गणित व गृह विज्ञान

  • 25 फरवरी: सामाजिक विज्ञान: अंग्रेजी सामान्य

  • 27 फरवरी: मातृभाषा: द्वितीय भारतीय भाषा

  • 28 फरवरी: ऐच्छिक विषय: ऐच्छिक विषय

मुख्य बातें 

  • 20 मिनट पहले खोला जायेगा प्रश्नपत्र

  • प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा 15 मिनट अतिरिक्त समय

  • 24 से 28 फरवरी तक आयोजित की जायेगी परीक्षा

  • बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराया गया प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट

Next Article

Exit mobile version