पटना. बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2023 की मैट्रिक परीक्षा के लिए रविवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिया. एडमिट कार्ड बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com/Admit.html पर जारी हुए हैं. यह एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जनवरी 2023 तक उपलब्ध रहेंगे.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड केवल उन परीक्षार्थियों का जारी किया गया है, जो Sent-Up परीक्षा में उपस्थित हुए थे. स्कूल प्रधानाचार्य अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर स्कूल के छात्रों को बांटेंगे. इससे पहले बीएसईबी 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाए और इंटरनल असेसमेंट 19 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित की जाएगी.
बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूल प्रिंसिपल अपनी लॉग इन आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2023 अब कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट करें और छात्रों हस्ताक्षर व मुहर के साथ छात्रों को उपलब्ध करा सकेंगे.