BSEB Bihar Board 10th matric Result 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का सोमवार (5 अप्रैल) को रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस बार का रिजल्ट कुल 78.17 फीसदी रहा है. साढ़े तीन लाख से ज्यादा फेल पहली बार टॉप-10 में 101 छात्र-छात्राओं ने जगह बनायी है. इतना ही नहीं दो छात्रा और एक छात्र संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं.
ऐसे में जब देश के अन्य राज्य परीक्षा बोर्डों या राष्ट्रीय परीक्षा बोर्डों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का अभी तक आयोजन भी नहीं किया जा सका है. देश में अब कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में कुछ राज्य परीक्षा बोर्डों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित भी कर दिया गया है. तब बिहार बोर्ड द्वारा देश में सबसे पहले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 का परीक्षाफल जारी किया जाना ऐतिहासिक है तथा राज्य के लाखों विद्यार्थियों के हित में भी है. देखें बिहार बोर्ड रिजल्ट की हर छोटी-बड़ी बातें.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, (रौल कोड- 22050, रौल नंबर 2100030) एवं शुभदर्शिनी (रौल कोड- 22050, रौल नंबर- 2100043) और बलदेव हाई स्कूल, दिनारा , रोहतास के संदीप कुमार (रौल कोड- 74082, रौल नंबर- 2101081) ने कुल 484 अंक (96.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा, 2021 में कुल 4,13,087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,00,615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,78,980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 में कुल 12,93,054 विद्यार्थी (छात्र- 6,76,518 एवं छात्राएं- 6,16,536) उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 78.17 है. मैट्रिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 1,525 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 17 फरवरी, 2021 से 24 फरवरी, 2021 के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा पूरी कड़ाई के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ था.
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के परीक्षाफल का महत्पूर्ण विश्लेषण निम्नवत है:
-
छात्रों की संख्या – 8,46,625
-
छात्राओं की संख्या – 8,37,841
-
कुल संख्या – 16,84,466
-
छात्रों की संख्या – 8,29,278
-
छात्राओं की सख्ं या – 8,24,893
-
कुल संख्या – 16,54,171
-
प्रथम श्रेणी
छात्र – 2,47,496
छात्रा – 1,65,591
कुल – 4,13,087
-
द्वितीय श्रेणी
छात्र – 2,58,713
छात्रा – 2,41,902
कुल – 5,00,615
-
तृतीय श्रेणी
छात्र – 1,70,132
छात्रा – 2,08,848
कुल – 3,78,980
-
कुल उत्तीर्ण – 12,93,054 (78.17%)
-
कुल उत्तीर्ण छात्र -6,76,518
-
कुल उत्तीर्ण छात्राएं – 6,16,536
-
कुल अनुत्तीर्ण – 3,60,655
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर है जब वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का परीक्षाफल इस वर्ष 2021 में 05 अप्रैल को जारी किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2019 में समिति द्वारा परीक्षा का परीक्षाफल 06 अप्रैल को जारी किया गया था. समिति द्वारा विगत 09 वर्षों में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के जारी परीक्षाफल की तिथि निम्नवत् है.
-
2013 – 05.06.2013
-
2014 – 05.06.2014
-
2015 – 20.06.2015
-
2016 – 29.05.2016
-
2017 – 22.06.2017
-
2018 – 26.06.2018
-
2019 – 06.04.2019
-
2020 – 26.05.2020
-
2021 – 05.04.2021
Posted By: Utpal Kant