15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB Bihar Board 2024: कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए मॉडल टेस्ट पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड

बीएसईबी ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए विषयवार मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov से मॉडल परीक्षण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB Bihar Board Model Test Paper 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए विषय-वार मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं, जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov से मॉडल परीक्षण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

कक्षा 10वीं के लिए सैद्धांतिक परीक्षा 15 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट सैद्धांतिक वार्षिक परीक्षा 2024 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. मैट्रिक परीक्षा मॉडल टेस्ट पेपर 2024 11 दिसंबर को जारी किए गए और इंटरमीडिएट परीक्षा मॉडल टेस्ट पेपर 10 दिसंबर को जारी किए गए थे.

बीएसईबी बिहार बोर्ड 2024 मॉडल टेस्ट पेपर कैसे डाउनलोड करें

  • आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

  • ऑफिसियल वेबसाईट पर आने के बाद आपको LATEST UPDATES के सेक्शन मे जाना है.

  • अब वहाँ पर आपको Circulars से सेक्शन मे MODEL SET 2024 का विकल्प मिलेगा.

  • अब आप यहां से जिस भी विषय का Model Paper Download करने चाहते है उस पर क्लिक कर देंगे

  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी

  • जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें

मैट्रिक परीक्षा का  टाइम टेबल

  • 15 फरवरी: मातृभाषा (हिंदी, बंगला, उर्दू एवं मैथिली)

  • 16 फरवरी: गणित

  • 17 फरवरी: द्वितीय भारतीय भाषा

  • 19 फरवरी: सामाजिक विज्ञान

  • 20 फरवरी: विज्ञान

  • 21 फरवरी: अंग्रेजी

  • 22 फरवरी: ऐच्छिक विषय

  • 23 फरवरी: व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

Also Read: BPSC TRE 1.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंटर परीक्षा का टाइम टेबल

  • 1 फरवरी : पहली पाली में बायोलॉजी (साइंस), फिलॉसफी (आर्ट्स) और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स)

  • 2 फरवरी: पहली पाली में मैथ (साइंस व आर्ट्स) और दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस व फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)

  • 3 फरवरी: पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में भूगोल (आर्ट्स) व बिजनेस स्टडी (कॉमर्स)

  • 5 फरवरी: पहली पाली में अंग्रेजी (साइंस व कॉमर्स) और दूसरी पाली में हिंदी (आर्ट्स व वोकेशनल)

  • 6 फरवरी: पहली पाली में केमिस्ट्री और दूसरी पाली में अंग्रेजी (आर्ट्स व वोकेशनल)

  • 7 फरवरी: पहली पाली में हिंदी (साइंस व कॉमर्स) और दूसरी पाली में हिस्ट्री, कृषि व इलेक्टिव पेपर ट्रेड पेपर-1(वोकेशनल)

  • 8 फरवरी: पहली पाली में चयनित अनिवार्य भाषा विषय (सभी संकायों के लिए) और दूसरी पाली में साइकोलॉजी व एंटरप्रेन्योरशिप

  • 9 फरवरी: पहली पाली में म्यूजिक (आर्ट्स) और दूसरी पाली में होम साइंस (आर्ट्स), इलेक्टिव सब्जेक्ट पेपर 2 (वोकेशनल)

  • 10 फरवरी: पहली पाली में सोशियोलॉजी (आर्ट्स) व एकाउंटेंसी (कॉमर्स) और दूसरी पाली में अन्य वोकेशनल सब्जेक्ट(सभी संकायों के लिए)

  • 12 फरवरी: पहली पाली में भाषा विषय (अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत) और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस (साइंस व कॉमर्स), योगा (आर्ट्स), फिजिक्स, केमिस्ट्री व अन्य सब्जेक्ट (वोकेशनल)

Also Read: Scholarship 2023: एमबीए किया है तो आपके लिए आई लाखों रुपये की स्कॉलरशिप, जानें क्या है योग्यता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें