BSEB Result 2021: मैट्रिक-इंटर के दो लाख से अधिक छात्रों को बड़ी राहत, बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देकर सभी को किया पास, यहां देखें रिजल्ट

BSEB Bihar Board Exam Result 2021: बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2021 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है. इस निर्णय से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए हैं. इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. उस प्रकार अब कुल पास विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गयी है,

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 7:47 PM

बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2021 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है. इस निर्णय से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए हैं. इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. उस प्रकार अब कुल पास विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गयी है, जो इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वालों का 85.53% है. इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा में 1,21,316 विद्यार्थी और पास हुए हैं.

ग्रेस से पास हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट 19 जून शाम पांच बजे जारी कर दिया जायेगा. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थिति रहेंगे.

इंटर में पहले 78.26% हुए थे पास, अब 85.53% हुए- वार्षिक परीक्षा 2021 के पूर्व में घोषित इंटर परीक्षा के नतीजे में 13,40,267 विद्यार्थियों में से 10,48,846 विद्यार्थी यानी 78.26% पास हुए थे. ग्रेस देने के बाद अब 85.53% पास हो गये हैं. इसी प्रकार, मैट्रिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित 16,54,171 विद्यार्थियों में से 12,93,054 यानी 78.17% विद्यार्थी पास हुए थे. अब पास प्रतिशत 85.50 हो गया.

इससे पहले बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB ने कक्षा 12 या इंटर स्क्रूटनी के परिणाम के लिए बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 जारी कर दिया था. बोर्ड ने कहा कि जिन छात्रों ने अपनी कक्षा 12 या इंटर के रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया था, वे अब biharboardonline.com पर रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Also Read: Bihar Board BSEB Compartmental Exam 2021: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल के लिए आवेदन कल से, जानें किन छूटे हुए छात्रों को भी परीक्षा देने की होगी अनुमति

Posted bY : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version