Loading election data...

BSEB: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के रजिस्ट्रेशन के लिए दिया एक और मौका, 9वीं कक्षा के छात्र अब इस दिन तक भरें फार्म

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मैट्रिक 2022 (Matric Exam) में शामिल होंगे, उनके रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. रजिस्ट्रेशन से वंचित स्टूडेंट्स छह से 12 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2021 8:04 PM

BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मैट्रिक 2022 (Matric Exam) में शामिल होंगे, उनके रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. रजिस्ट्रेशन से वंचित स्टूडेंट्स छह से 12 फरवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने के लिए वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जा सकते हैं. अध्यक्ष ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन पूर्व में किया जा चुका है, लेकिन शुल्क अभी तक जमा नहीं हुआ है, तो संबंधित विद्यालय के प्रधान ऐसे स्टूडेंट्स का बकाया शुल्क भी इस अवधि के दौरान ऑनलाइन जमा कर दें.

नियमित कोटि के स्टूडेंट्स के लिए शुल्क 220 रुपये तथा स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स के लिए 320 रुपये निर्धारित है. छूटे हुए स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन शिक्षण संस्थान के प्रधान वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर उन स्टूडेंट्स को उपलब्ध करायेंगे. उसके बाद भरे हुए फॉर्म प्राप्त कर विद्यालय अभिलेखों से मिलान करते हुए संबंधित स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद संस्थान के प्रधान आवेदन की तीन प्रति वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे. उसमें से दो प्रति स्टूडेंट्स को देंगे तथा एक प्रति अपने कार्यालय में रखेंगे. यदि अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में स्टूडेंट्स द्वारा कोई त्रुटि पायी जाती है तो, वे उसमें सुधार अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से इस अवधि के दौरान करा सकते हैं.

नौवीं की वार्षिक परीक्षा को लेकर पत्र

बिहार बोर्ड ने नौवीं की वार्षिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. सचिव ने कहा कि नौवीं वार्षिक परीक्षा 26 फरवरी से शुरू होकर तीन मार्च तक संचालित होगी. इस क्रम में प्रैक्टिकल परीक्षा चार मार्च को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर प्रश्न-पत्र और ओएमआर उत्तर पत्रक जिला शिक्षा पदाधिकारी विषय की परीक्षा तिथि के एक दिन पहले स्कूलों के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायेंगे.

सचिव ने कहा है कि 26 फरवरी से दो दिन पहले 24 फरवरी तक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों दे दिया जायेगा. ओएमआर उत्तर पत्रक की गोपनीयता बना कर रखनी होगी. परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले उत्तर पत्रक और प्रश्न-पत्र को खोला जायेगा.

Also Read: PUBG News: भारत में बैन होने के बाद भी बच्चे खेल रहे PUBG गेम, क्या है कारण? जानें किस जुगाड़ से हो रहा इंस्टॉल

Posted by: utpal kant

Next Article

Exit mobile version