बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट: पटना के तुषार बने टॉपर, टॉप-5 में इन 24 परीक्षार्थियों ने बनायी जगह, देखिए लिस्ट..

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. तीनों संकायों के टॉपर्स के बारे में जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 23, 2024 2:42 PM

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में 87.21% परीक्षार्थी पास हुए हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के टॉपर्स की भी जानकारी सामने आ गयी है. साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है. कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने तो वहीं आर्ट्स में तुषार कुमार ने टॉप किया है. तुषार कुमार 482 नंबर के साथ ओवरऑल टॉपर बने हैं. तीनों संकायों को मिलाकर टॉप 5 में इसबार कुल 24 विद्यार्थी शामिल हैं.

साइंस के टॉप 5 की लिस्ट..

रैंक- नाम- नंबर- प्रतिशत-कॉलेज जिला

रैंक-1) मृत्युंजय कुमार- 481 नंबर- 96.20%- सीवान
रैंक-2)सिमरन गुप्ता- 477 नंबर- 95.40%- सारण
रैंक-2) वरुण कुमार- 477 नंबर- 95.40% सीतामढ़ी
रैंक-3)प्रिंस कुमार- 476 नंबर- 95.20%- गोपालगंज
रैंक-4) आकृति कुमारी- 475 नंबर- 95.00% – सीवान
रैंक-4 )राजा कुमार- 475 नंबर- 95.00% लखीसराय
रैंक-4) सना कुमारी-475 नंबर- 95.00% नालंदा
रैंक-5) प्रज्ञा कुमारी-474 नंबर-94.80%-औरंगाबाद
रैंक-5) अनुष्का गुप्ता -474 नंबर-94.80%- भागलपुर
रैंक-5) अंकिता कुमारी-474 नंबर-94.80%- सीवान
रैंक-5) प्रिंस राज -474 नंबर-94.80%- वैशाली

आर्ट्स के टॉप 5

रैंक- नाम- नंबर- प्रतिशत-कॉलेज जिला

रैंक-1) तुषार कुमार- 482 नंबर- 96.40%- पटना
रैंक-2) निशि सिन्हा-473 नंबर- 94.60%- पटना
रैंक-3) तनु कुमारी-472 नंबर- 94.40%- पटना
रैंक-4) कुमार निशांत-469 नंबर-93.80%- नवादा
रैंक-5) अभिलाषा कुमारी- 468 नंबर- 93.60%- कैमूर

कॉमर्स के टॉप 5

रैंक- नाम- नंबर- प्रतिशत-कॉलेज जिला

रैंक-1) प्रिया कुमारी -478 नंबर-95.60%- शेखपुरा
रैंक-2) सौरभ कुमार-470 नंबर-94.00 %- पटना
रैंक-3) गुलशन कुमार- 469नंबर-93.80%- पटना
रैंक-3) कुणाल कुमार-469 नंबर-93.80%- नवादा
रैंक-4) सुजाता कुमारी-468 नंबर-93.60%- राजौली
रैंक-4) साक्षी कुमारी-468 नंबर-93.60%- फारबिसगंज, अररिया
रैंक-5) धर्मवीर कुमार- 467 नंबर-93.40%- पश्चिमी चंपारण
रैंक-5) दिपाली कुमारी- 467 नंबर-93.40%- नवादा

रिकॉर्ड विद्यार्थी इसबार हुए पास..

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. बताया गया कि इस बार इंटर परीक्षा में कुल 87.21 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल इंटर परीक्षा में 83.73% परीक्षार्थी सफल हुए थे. वर्ष 2019 से अभीतक हर साल की तुलना में इसबार सबसे अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version