14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी, जानिए कब तक होगा रजिस्ट्रेशन

10 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था, जिसे बढ़ा कर 18 सितंबर तक कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि यह देखा जा रहा है कि जितने परीक्षार्थियों का निर्धारित शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जा रहा है. यह सही नहीं है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब 18 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे पहले 10 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा गया था, जिसे बढ़ा कर 18 सितंबर तक कर दिया गया है. समिति ने कहा है कि यह देखा जा रहा है कि जितने परीक्षार्थियों का निर्धारित शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जा रहा है. यह सही नहीं है.

निर्धारित तिथि के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा नहीं जायेगा. इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि जितने परीक्षार्थियों के निर्धारित शुल्क जमा किये जाएं, उतने परीक्षार्थी का ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाये. रजिस्ट्रेशन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर से डाउनलोड करके भरा जायेगा. सभी प्रधान जांच के बाद ही अपनी निगरानी व देख-रेख में समिति के पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ इसकी एक प्रति भी अनिवार्य रूप से संधारित करेंगे, ताकि किसी भी तरह की त्रुटि के सुधार की स्थिति में आपके द्वारा इसकी सत्यापित प्रति समिति को उपलब्ध करायी जा सके. त्रुटि के लिए विद्यालय प्रधान उत्तरदायी होंगे.

2024 में पहली बार व्यावसायिक कोर्स की होगी परीक्षा

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 से व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऐच्छिक विषय के रूप में सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी ट्रेड को आठवें विषय के रूप में शामिल किया गया है. इसकी परीक्षा 2024 में पहली बार शुरू होगी. इस परीक्षा में 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगी. इसी को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स 2025 के लिए भी व्यावसायिक कोर्स का चयन कर सकते हैं. व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत उक्त विषयों के पठन-पाठन की व्यवस्था के लिए जिले में विद्यालयों को चिह्नित किया गया है.

ऐसे विद्यालयों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है. इन विद्यालयों में इन विषयों का अध्ययन कर रहे छात्र-छात्रा के द्वारा ही इनमें से किसी एक का चयन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान ही विषय का चयन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के फॉर्म में स्तंभ 25 में इसका उल्लेख किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें