Loading election data...

BSEB D.El.Ed. Result: बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

BSEB D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी बिहार परीक्षा समिति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दिया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक आयोजित किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 4:47 PM

BSEB D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी बिहार परीक्षा समिति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दिया है. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक आयोजित किया गया था. परीक्षा के बाद छात्रों के लिए प्रोविजनल आंसर की 23 सितंबर को जारी किया गया था. इसके साथ ही, अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर तक का वक्त दिया गया था. परीक्षार्थियों के द्वारा दर्ज की गयी आपत्ति के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस परीक्षा में बिहार के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया था. इन छात्रों के द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर कई आपत्ति भी जाहिर की गयी थी. इन सब को दूर करने के बाद ही रिजल्ट जारी किया गया है.


ऐसा करें अपना रिजल्ट चेक

BSEB D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र संस्थान की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

अभ्यर्थी को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले http://secondary.biharboardonline.com पर विजिट करें.

संस्थान की होमपेज पर जाकर Bihar DELED Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

यहां से एक नया पेज डायरेक्ट होगा.

अभ्यर्थी यहां अपने पासवर्क और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगइन करें.

यहां स्क्रीन पर स्कोर कार्ड दिखाई देगा.

इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें.

Next Article

Exit mobile version