BSEB DElEd Result 2024: बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, 75.43% अभ्यर्थी सफल, ऐसे करें चेक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित 5,68,972 में से 4,29,159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं

By Anand Shekhar | June 14, 2024 9:03 PM

BSEB DElEd Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षाफल तथा स्थानीय निकाय क शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) के आयोजन की तिथि भी जारी है. आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परीक्षाफल में 4,29,159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में कुल 5,68,972 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इस प्रकार, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की उत्तीर्णता प्रतिशत 75.43 प्रतिशत है.

एक से 30 अप्रैल तक हुई थी परीक्षा

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट https://secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से अभ्यर्थी अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन समिति द्वारा एक से 30 अप्रैल तक सीबीटी के माध्यम से राज्य के नौ जिलों में किया गया था. परीक्षा में उत्तीर्णता हेतु न्यूनतम पास अंक अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 35 प्रतिशत तथा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 30 प्रतिशत लाना अनिवार्य था.

राज्य में 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर होगा एडमिशन

इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेरिट लिस्ट के अनुसार ही राज्य के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में नामांकन राज्य सरकार के आरक्षण नियमों, सरकार द्वारा उर्दू तथा कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों के लिए निर्धारित स्थान एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय के लिए दी गयी प्राथमिकता के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. राज्य में 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर एडमिशन होना है.

कैसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर जाएं
  • यहां आपको D.El.Ed Joint Entrance Test 2024 Result का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा, यहां आपको यूजर आइडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा
  • लॉगिन करने के बाद आपका रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा, इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें
Exit mobile version