BSEB Exam 2021 : नए साल में Bihar Board ने अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर किया ये बड़ा ऐलान, जानिए

BSEB Exam 2021 latest update, biharboardonline.bihar.gov.in : नए साल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी फरवरी में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सभी जिलों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया है. जिन पर दोनों परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन की जिम्मेदारी होगी. इसके तहत दरभंगा प्रमंडल के आरडीडीई सत्येंद्र झा को समस्तीपुर का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. इसके साथ ही नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2021 4:06 PM

BSEB Exam 2021 : नए साल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी फरवरी में आयोजित होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सभी जिलों के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किया है. जिन पर दोनों परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन की जिम्मेदारी होगी. इसके तहत दरभंगा प्रमंडल के आरडीडीई सत्येंद्र झा को समस्तीपुर का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. इसके साथ ही नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

वहीं नोडल अधिकारी मुख्यालय को दैनिक प्रतिवेदन देंगे एवं कोषागार से प्रश्न-पत्रों की निकासी के समय स्वंय उपस्थित रहेंगे. नोडल पदाधिकारी का दायित्व होगा की पुलिस एवं दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ससमय उपस्थित हो वे ऐसा सुनिश्चित करेंगे. जबकि प्रतिकूल परिस्थिति उत्पन्न होने पर जिले के वरीय पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करेंगे. बताते चलें कि इंटर की परीक्षा 1 से 13 फरवरी के बीच तथा मैट्रिक की परीक्षा (Matric Exam 2021) 17 से 24 फरवरी के बीच संपन्न होगी.

वस्तुनिष्ठ, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में विकल्पों की संख्या रहेगी दोगुना- छात्रहित में बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने मॉडल पेपर जारी कर प्रश्नों का पैटर्न समझने के लिए प्रोत्साहित किया है. मॉडल पेपर के अनुसार बोर्ड ने सिर्फ प्रश्नों के विकल्प बढ़ाए हैं, उत्तर उतने ही सवालों का देना है, जितना पिछली बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने दिया था. यह बदलाव इंटर और मैट्रिक के सभी विषयों में किया है. इंटर के आठ व मैट्रिक के 18 विषयों का मॉडल पेपर जारी किये गये हैं. हर विषय में एक-एक मॉडल प्रश्न पत्र डाला गया है. इंटर के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के कई विषयों के मॉडल पेपर अभी जारी नहीं हुए हैं.

बोर्ड ने छात्रों को मॉडल पेपर से अभ्यास करने की सलाह दी गयी है ताकि पैटर्न समझने में समस्या उत्पन्न न हो. एचएम शाह जफर इमाम ने बताया कि मैट्रिक में विज्ञान विषय में इस बार 110 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 24 लघु उत्तरीय और छह दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे. इन 110 सवालों में परीक्षार्थियों को 55 का ही उत्तर देना है. वहीं मैट्रिक गणित विषय में 138 प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें सौ प्रश्न वस्तुनिष्ठ, 30 लघु उत्तरीय और आठ दीर्घ उत्तरीय होंगे. इनमें 69 सवालों का जवाब परीक्षार्थियों को देना है.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट विस्तार पर मंथन जारी, BJP-JDU के इन चेहरों को किया जा सकता है शामिल, देखें List

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version