Bseb Exam : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board Smiti Patna) ने राज्य के 14 जिलों के 30 हाईस्कूलों को नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है कि स्कूल द्वारा अब तक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट नहीं भेजा गया है, जिसके कारण छात्रों को एडमिट कार्ड (Admit Card) नहीं भेजा जाएगा. नोटिस के बाद हाईस्कूल (High school) के छात्रों के बीच हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सूबे के 14 जिलों के 30 हाईस्कूलों ने दसवीं की सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को नहीं भेजा है. रिजल्ट नहीं आने पर बिहार बोर्ड ने इन स्कूलों को नोटिस और जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा है. इन स्कूलों में मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले का भी एक भोला सिंह हाईस्कूल का नाम है.
बिहार बोर्ड (Bihar board) ने कहा है कि बिना सेंटअप रिजल्ट के इन स्कूलों के छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा सकता है. बोर्ड ने कहा है कि 21 दिसंबर तक स्कूल अपने रिजल्ट बिहार बोर्ड को भेज दें. इन स्कूलों में सीतामढ़ी के तीन, मधेपुरा का एक, पश्चिम चंपारण के दो, दरभंगा का एक, मधुबनी का दो, समस्तीपुर के पांच, पटना के दो, नालंदा का एक, रोहतास के तीन, कैमूर के तीन, अरवल के चार और सीवान के दो स्कूल शामिल हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra