डीएलएड में नामांकन के लिए छात्रों को BSEB ने दिया सुनहरा मौका, इस तरह मिलेगा एडमिशन

D.El.Ed. एंट्रेंस के आधार पर पहली और दूसरी चयन सूची में नाम नहीं आने वाले छात्रों को नामांकन का मौका मिला है. छात्र अब अपने विकल्प को एडिट कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2022 11:48 PM

पटना/मुजफ्फरपुर: डीएलएड एंट्रेंस के आधार पर पहली और दूसरी चयन सूची में नाम नहीं आने वाले छात्रों को नामांकन का मौका मिला है. छात्र अब अपने विकल्प को एडिट कर सकेंगे. बोर्ड ने आवेदकों को सीएएफ यानी कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म में इसके एडिट करने का विकल्प जोड़ा है. आवेदक अब 12 दिसंबर तक अपने पूर्व में चयन किए गये कॉलेजों का विकल्प को बदल सकेंगे.

Also Read: Bihar: बिहार शिक्षक नियोजन को पंचायती सिस्टम से निकाला जाएगा बाहर, बीपीएससी के जरिये होगी नियुक्ति
गुरुवार तक विकल्प का चयन करें

इस आधार पर बोर्ड की ओर से तीसरी चयन सूची जारी होगी. लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी 12 से 15 दिसंबर तक आवंटित कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे. दूसरी ओर वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित शुल्क के साथ सीएएफ ऑनलाइन जमा किया है. लेकिन इसमें कॉलेज का विकल्प नहीं दे सके हैं. वे गुरुवार तक अपने विकल्प का चयन कर सकेंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया है गाइड लाइन

इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गाइड लाइन जारी किया गया है. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि तीसरी चयन सूची के आधार पर आवंटित कॉलेज में सुरक्षा राशि के साथ नामांकन नहीं लेने पर स्टूडेंट्स को सुरक्षा राशि वापस नहीं किया जायेगा. बोर्ड ने इस दिशा में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version