Loading election data...

BSEB ने मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में किया बदलाव, अब शुल्क जमा करने के बाद ही भरा जायेगा फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. समिति ने कहा है कि इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राएं का रजिस्ट्रेशन आवेदन भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2023 1:25 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. लेकिन इस दौरान कई विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं किया है. यही स्थिति हमेशा से रही है. इस कारण समिति ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है. समिति ने कहा है कि इस वर्ष से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राएं का रजिस्ट्रेशन आवेदन भरा जायेगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जायेगा. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन को स्वीकार किया जायेगा.

रजिस्ट्रेशन चार्ज 

नियमित कोटि के रजिस्ट्रेशन लिए 350 रुपये प्रति छात्र और स्वतंत्र कोटि के लिए प्रति छात्र 480 रुपये देने होंगे. समिति ने कहा है कि ऑनलाइन डाटा इंट्री शुल्क 50 रुपये से 30 रुपये शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जायेगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने और उन्हें डमी रजिस्ट्रेशन डाउनलोड कर प्राप्त करने के मद में किया जायेगा.

14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यह नियम 14 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए लागू कर दिया गया है. संबंधित स्कूल के छात्र-छात्राएं 14 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फार्म बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर से डाउनलोड करके भरा जायेगा. नियमित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 480 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन भरा जायेगा.

Also Read: बिहार में एडमिशन रद्द कराने पर अब वापस होगी पूरी फीस, यूजीसी ने जारी किया पत्र
रजिस्ट्रेशन में इन बातों का रखना होगा ध्यान 

रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार नंबर कॉलम 16 में अंकित करना होगा. आधार नंबर नहीं रहने पर कॉलम 17 अनिवार्य रूप से भरना होगा. रजिस्ट्रेशन से पहले उम्मीदवारों को जन्मतिथि पर ध्यान देना होगा. एक मार्च 2025 को परीक्षार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. इससे कम उम्र वालों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा. इसके लिए एक मार्च 2011 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रर्ड नहीं किये जायेंगे. किसी तरह की दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version