बिहार बोर्ड ने इंटर में दाखिला (BSEB Inter Admission 2022) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस दफा यह पहला अवसर है कि जब उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर के छात्रों का दाखिला लिया जाएगा. आवेदन फॉर्म से लेकर शुल्क जमा करने तक पूरा प्रक्रिया ऑनलाइन होगा. बिहार में इस वर्ष इंटर में राज्य भर के 5328 इंटर स्कूलों और कॉलेजों में 18,27,870 सीटों पर छात्रों का नामांकन लिया जाएगा.
पिछले साल बोर्ड ने 3664 स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया गया था, लेकिन इस बार 5328 स्कूल और कॉलेजों में 18 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.
बोर्ड ने सभी स्कूलों को स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें संकायवार सीटों पर अगर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो वह 14 जून तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद फाइनल सूची जारी की जायेगी. शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष राज्य के 1800 से अधिक स्कूलों को उत्क्रमित घोषित किया जायेगा.
बिहार बोर्ड के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया ओएफएसएस पोर्टल (OFSS Portal) के माध्यम से छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ शुल्क भी जमा करना होगा. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सभी तरह की जानकारियां छात्रों को मिलेगी. बिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.