बिहार के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. स्टूडेंट्स वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर 26 मई तक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं. स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 या अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं.
समिति ने कहा है कि वैसे संस्थानों में जहां 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से सफल होने वाले स्टूडेंट्स ने यदि 12वीं की पढ़ाई के लिए विकल्पों में अपने विद्यालय (जहां से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है) का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन स्टूडेंट्स को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में एडमिशन के लिए प्राथमिकता दी गयी है. यदि उनको अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प एडमिशन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में एडमिशन के लिए किया जायेगा.
समिति ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को यूनिक आइडी दी गयी है. स्टूडेंट्स का डाटा यूनिक आइडी से ही प्रदर्शित हो जायेगा. फोटो अपलोड और मार्क्स डालने की भी जरूरत नहीं होगी. यदि यूनिक आइडी से ऑनलाइन डाटा प्रदर्शित नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स को परीक्षा सफल करने का वर्ष, रौल कोड, रौल नंबर एवं जन्म तिथि अंकित करना होगा. वहीं, समिति ने कहा है कि बिहार बोर्ड के अलावा 10वीं या समकक्ष परीक्षा किसी अन्य बोर्ड से सफल हैं, तो उन स्टूडेंट्स को अंक व अन्य विवरणी पहले से तैयार रखनी होगी और इन स्टूडेंट्स को स्कैन किया हुआ फोटो व अन्य डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा.
इस बार बिहार के 10450 प्लस टू व कॉलेजों के 22,97,320 से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन पर 11वीं में एडमिशन होना है. स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 या अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 350 रुपये जमा करने होंगे. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान के माध्यम से किया जा सकता है.
Also Read: BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा में दिखी UPSC पैटर्न की झलक, इन डेप्थ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को किया परेशान
इस बार 11वीं में एडमिशन के लिए सीटों की संख्या अधिक है. इस बार 11वीं में संकाय का चुनाव करना स्टूडेंट्स के लिए आसान हो जायेगा. कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में काफी अधिक सीटें हैं. इंटर में सबसे ज्यादा आर्ट्स में 1017692 सीटें उपलब्ध है. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 9,80,569 और वाणिज्य संकाय में 228797 सीट एडमिशन के लिए उपलब्ध है. वहीं, कृषि संकाय में भी 1560 व वोकेशनल कोर्स कुल 7044 सीटें उपलब्ध हैं.