BSEB Inter Exam: लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड, स्कूलों से मांगी गयी सूची
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है. अगर छात्र स्कूल नहीं आएंगे और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है. कई छात्रों ने फॉर्म भरने के बाद स्कूल जाना बंद कर दिया है. ऐसे में स्कूलों में विद्यार्थी की उपस्थिति कम होने लगी है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों की सूची तलब की है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिलों के डीईओ को पत्र लिखा है. इसमें माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने 2024 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे छात्रों की सूची मांगी है, जिनका परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है. इसके साथ ही ऐसे स्कूलों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है जहां 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं ह. साथ ही अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को नोटिस देने को कहा गया है.
75 फीसदी उपस्थिति नहीं होने पर नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी. हालांकि इसे बढ़ाकर अब 27 अक्टूबर कर दिया गया है. अधिकांश बच्चों ने फॉर्म भर लिया है. जिसके बाद स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम ओ गई है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस पर सख्त कदम उठाया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है. अगर छात्र स्कूल नहीं आएंगे और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इंटर के जो छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के बाद स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनका नामांकन रद्द किया जाए. हालांकि नामांकन रद्द करने से पहले छात्रों को नोटिस दिया जाएगा. अगर छात्र इसके बाद भी स्कूल नहीं आएंगे तो स्कूल से उनके नाम को काटने की कार्रवाई की जायेगी.
मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्तूबर तक
बिहार बोर्ड ने 9वीं-10वीं की मासिक परीक्षा की तारीख के साथ-साथ इंटर सेंटअप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्टूबर तक ली जायेगी. वहीं इंटर सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगी. यह हर दिन दो शिफ्ट में होगा. प्रत्येक विद्यार्थी को कक्षा 9वीं एवं 10वीं की मासिक परीक्षा में अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा. बोर्ड ने स्कूलों को स्कोर फॉर्म भेज दिया है. इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, कक्षा, पिता और माता का नाम, लिंग लिखना होगा.
Also Read: बिहार STET 2019 का परिणाम फिर से हो सकता है जारी, जानिए BSEB ने ऐसा क्यों कहा?
सेंटअप परीक्षा 30 अक्तूबर से छह नवंबर तक
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा से पहले सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी. यह परीक्षा 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच होगी. परीक्षा की दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी. इसमें प्लस टू माध्यमिक विद्यालय और अनुदानित कॉलेज भी शामिल हैं.
Also Read: BPSC TRE 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत