पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर के रिजल्ट से जो भी छात्र असंतुष्ट हैं, वे एक अप्रैल से स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एक से सात अप्रैल तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन का मौका दिया गया है.
प्रति विषय 70 रुपये इसके लिए स्टूडेंट्स को देने होंगे. जितने भी विषय में छात्र चाहे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकता है. स्क्रूटनी के लिए मिले आवेदनों की जांच की जायेगी. अगर किसी छात्र के रिजल्ट में संशोधन होता है तो, संशोधित रिजल्ट जारी किया जायेगा. छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल से शुरू होगा. परीक्षा 10 मई तक आयोजित किया जायेगा.
परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी कर दिया जायेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म पांच से 10 अप्रैल तक भर सकते हैं.
Posted by Ashish Jha