BSEB: इंटर में करीब 23 लाख सीटों पर होंगे एडमिशन, इस वेबसाइट पर आज से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी विकल्प मिलेंगे. समिति ने जारी लिस्ट में कहा है कि आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए 10327 प्लस टू व कॉलेज शामिल हैं. इसके साथ इंटर वोकेशनल के तहत 91 प्लस टू व कॉलेज और इंटरमीडिएट स्कूल प्रोवाइडिंग वोकेशनल सब्जेक्ट के लिए 32 संस्थान शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2023 3:17 AM

BSEB: 11वीं में एडमिशन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप जारी कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने पिछले साल का कटऑफ भी जारी कर दिया है. राज्य के सभी प्लस टू और कॉलेजों में 11वीं में एडमिशन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो जायेगी. 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 26 मई तक एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन भरना है.

सहज वसुधा केंद्र पर भर सकते हैं फॉर्म 

स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सहज वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. स्टूडेंट्स घर बैठ अपने मोबाइल से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ बोर्ड ने 6854 सहज वसुधा केंद्रों को चिह्नित किया है. इसकी सूची ओएफएसएस पर देख सकते हैं. वसुधा केंद्र पर बिहार बोर्ड से 10वीं करने वाले स्टूडेंट्स को फॉर्म संख्या पांच भरनी होगी. वहीं, सीबीएसइ व अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स को फॉर्म संख्या छह को भरना होगा. फॉर्म संख्या पांच व छह कलम से भरेंगे. वहीं, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र पर बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को फॉर्म संख्या सात व सीबीएसइ के साथ अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स को फॉर्म संख्या आठ भरना होगा.

350 रुपये देना होगा आवेदन शुल्क 

फॉर्म भरने के बाद स्टूडेंट्स अपना हस्ताक्षर करेंगे. सभी जानकारी स्टूडेंट्स कैपिटल लेटर में भरेंगे. स्टूडेंट्स को एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो भी देना होगा. इसके बाद सहज वसुधा केंद्र के ऑपरेटर उस फॉर्म में भरी जानकारी को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में भर देंगे. फॉर्म सबमिट करने से पहले ऑपरेटर स्टूडेंट्स को एक बार ऑनलाइन भरा गया आवेदन दिखा देंगे. आवेदन के बाद स्टूडेंट्स के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जायेगा. ओटीपी ऑपरेटर को बतायेंगे और पोर्टल में ओटीपी भरेंगे, तब स्टूडेंट्स का मोबाइल नंबर कन्फर्म हो जायेगा. मोबाइल नंबर कन्फर्म होने के बाद आवेदन शुल्क 350 रुपये देने होंगे. स्टूडेंट्स किसी भी जानकारी के लिए समिति द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.

न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का कर सकते हैं चयन

इस बार इंटर में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को काफी विकल्प मिलेंगे. समिति ने जारी लिस्ट में कहा है कि आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट के लिए 10327 प्लस टू व कॉलेज शामिल हैं. इसके साथ इंटर वोकेशनल के तहत 91 प्लस टू व कॉलेज और इंटरमीडिएट स्कूल प्रोवाइडिंग वोकेशनल सब्जेक्ट के लिए 32 संस्थान शामिल हैं. इंटर में एडमिशन के लिए कुल 10450 शिक्षण संस्थान इस बार शामिल हो रहे हैं. इसमें 22,97,320 से अधिक सीटों पर एडमिशन होगा. इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें बढ़ी है. इंटर में सबसे ज्यादा आर्ट्स में 1017692 सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, साइंस स्ट्रीम में 9,80,569 और वाणिज्य संकाय में 228797 सीट एडमिशन के लिए उपलब्ध हैं. स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. इस बार बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में 13,05,203 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. बिहार बोर्ड में सीबीएसइ व अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स भी एडमिशन लेते हैं. इसके बाद भी काफी सीटें राज्य में बच जायेंगी.

एक मोबाइल व एक इमेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन

आवेदन के बाद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन 350 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद स्टूडेंट्स को यूजर आइडी और पासवर्ड उनके मोबाइल और इमेल पर मिलेगा. स्टूडेंट्स को यूजर आइडी व पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा. एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा.

Also Read: पटना एयरपोर्ट से नहीं हो रहा आम-लीची का एक्सपोर्ट, अथॉरिटी ने अब तक नहीं लगाया एक्स-रे स्कैनर, जानिए वजह
किस संकाय में हैं कितनी सीटें

  • कुल सीटें – 2297320

  • कला संकाय में सीटें – 1017692

  • विज्ञान संकाय में सीटें – 980569

  • वाणिज्य संकाय में सीटें – 228797

  • कृषि संकाय में सीटें – 1560

  • वोकेशनल कोर्स में सीटें – 7044

  • नोट: इसमें कुछ सीटें बढ़ेंगी, मंगलवार को जारी नोटिस में समिति ने 10450 शैक्षणिक संस्थानों की सूची जारी की है. जबकि ये सीटें 10,268 के आधार पर है.

Next Article

Exit mobile version