BSEB इंटरमीडिएट के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स की सेंट-अप परीक्षा की तिथि जारी, जानें कब से होगा एक्जाम
BSEB के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले साइंस आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों की सेंट-अप परीक्षा 11 अक्तूबर से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर से जारी आदेश के आलोक में डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया है.
BSEB के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले साइंस आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थियों की सेंट-अप परीक्षा 11 अक्तूबर से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर से जारी आदेश के आलोक में डीइओ रजनीकांत प्रवीण ने संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया है. उन्होंने बताया कि विपिन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित विशेष कैंप में बोर्ड से उपलब्ध कराए गये प्रश्नपत्रों और सामग्री का विद्यालयवार वितरण सीलबंद लिफाफे के माध्यम से आगामी पांच व छह अक्टूबर को किया जायेगा. इसका उपयोग करके जिले भर के सभी मान्यता प्राप्त प्लस-टू स्कूल/कॉलेजों में परीक्षा का आयोजन अनिवार्य है.
डीइओ के मोबाइल पर कर सकते हैं फोन
डीइओ प्रवीण ने बताया कि सेंट-अप जांच परीक्षा में बोर्ड परीक्षा के लिये निबंधन कराने वाले सभी सूचीकृत, नियमित, स्वतंत्र और क्वालीफाइंग कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए शामिल होना अनिवार्य है. डीइओ प्रवीण ने बताया कि जिला के सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधान या उनके द्वारा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से जिला मुख्यालय के विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विशेष कैंप के मध्यता से पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न चार बजे तक किया जायेगा. डीइओ ने बताया कि इस कार्य को सुगमता से सम्पन्न कराने के लिये जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी रामेश्वर पांडेय को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीइओ ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर-9473298350 पर संपर्क स्थापित कर अनिवार्य रूप से प्रश्न पत्र आदि प्राप्त करना अपरिहार्य और अनिवार्य है.
बोर्ड परीक्षा के लिए 127 स्कूलों में चलेगी स्पेशल क्लास
बिहार बोर्ड की 2022 की माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में खराब रिजल्ट देने वाले 127 स्कूलों में वार्षिक परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए स्पेशल क्लास चलेगी. वर्षिक परीक्षा 2022 के परिणाम की समीक्षा के बाद इंटर स्तरीय 29 और माध्यमिक स्तर के 98 स्कूलों की लिस्ट तैयार की गयी है. डीइओ अजय कुमार सिंह ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सात अक्तूबर से 31 नवंबर तक स्पेशल क्लास चलाने का निर्देश दिया है. वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम में सुधार लाने के लिए डीइओ ने सभी स्कूलों को स्पेशल क्लास चलाने को कहा है. इस साल जिन स्कूलों में 44.30 प्रतिशत तक बच्चे अनुत्तीर्ण रहे, उनकी सूची तैयार की गयी है. साथ ही खराब प्रदर्शन वाले अन्य स्कूलों को भी स्पेशल क्लास चलाने को कहा है.