13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के छात्रों के लिए जरूरी खबर, BSEB ने परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइन

फरवरी 2024 में होने वाली बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले इन जरूरी निर्देशों के बारे में जरूर जाना ले.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में परीक्षार्थियों के लिए जरूरी गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले प्रवेश दिलाया जायेगा. उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने और अन्य कार्यों के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे. वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिनके प्रवेश पत्र में त्रुटि रह गई हो तो उन्हें पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसे बारे में परीक्षा समिति की तरफ से सभी विद्यालय के प्राचार्यों को जानकारी दे दी गई है.

लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति

बिहार बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर जारी कार्यक्रम के अनुसार मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी व इंटर की परीक्षा एक से 12 फरवरी 2024 तक चलेगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. यानि 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नौ बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:30 बजे तक स्टूडेंट्स को परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय

बीएसइबी द्वारा पहले की ही तरह वैसे परीक्षार्थी जो स्पॉस्टिक दृष्टि बाधित हैं या फिर परीक्षा में स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जायेगा. दृष्टि बाधित परीक्षार्थियों के लिए पहली की तरह ही गणित के स्थान पर गृह विज्ञान व विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल प्रथम पाली में पूर्ववत ली जायेगी. 16 दिसंबर को इसके लिए गृह विज्ञान 100 अंक व 20 दिसंबर को संगीत (सैद्धांतिक) 70 अंक की परीक्षा होगी.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो केंद्र पर जाना होगा पहचान पत्र लेकर

अगर उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड में फोटो संबंधी कोई त्रुटि है, जैसे कि एडमिट कार्ड के फोटो में कोई गलती है या किसी और की फोटो छपी हुई है, तो ऐसे छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. तभी उन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं. इसके साथ ही पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करनी होगी. मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा.

एडमिट कार्ड गुम होने पर क्या होगा

स्टूडेंट्स के पहचान पत्र की फोटो और चेहरे का मिलान करने के बाद ही केंद्राधीक्षक उस परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. इसके बाद ही छात्र को ओएमआर शीट व डाटा रहित उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करायेंगे. यदि किसी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या भूल से घर पर छूट गया हो, तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति देंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की रौल कोडवार, विषयवार, पालीवार सूची सभी जिलों में भेज दी गयी है.

Also Read: BSEB 10th Model Paper : कैसा होगा बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का प्रश्न पत्र, देखें सोशल साइंस का मॉडल पेपर

18 से 20 जनवरी तक होगी प्रैक्टिकल परीक्षा, 25 तक जमा करना होगा रिजल्ट

गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य व ललित कला और दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय व व्यावसायिक ऐच्छिक विषय सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आइटी, आइटीज ट्रेड की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा के मार्क्स सभी विद्यालय प्रधान को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 25 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भेजना होगा.

Also Read: BSEB Sample Paper : बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत मॉडल पेपर, यहां से PDF करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें