Bihar Board: रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा करने पर ही जारी होगा अंकपत्र, जानें राशि जमा करने की आखिरी तारीख
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. छात्रों ने आवेदन तो भरा है, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है. ऐसे छात्र, जिन्होंने शुल्क जमा नहीं किया है, वे अगर शुल्क जमा नहीं करेंगे, तो उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.
पटना. मैट्रिक परीक्षा-2023 पास करने वाले सैकड़ों छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है. बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को ऐसे छात्रों का 26 अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क जमा करने को कहा है. अगर छात्र का शुल्क जमा नहीं हुआ, तो ऐसे छात्र का मूल अंक और प्रमाणपत्र बोर्ड जारी नहीं करेगा.
कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का जमा करें शुल्क
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. छात्रों ने आवेदन तो भरा है, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है. ऐसे छात्र, जिन्होंने शुल्क जमा नहीं किया है, वे अगर शुल्क जमा नहीं करेंगे, तो उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए बोर्ड ने पोर्टल खोल दिया है.
शुल्क जमा होने पर ही कॉपी की होगी स्क्रूटनी
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा-2023 की कॉपी की स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को निर्देश दिया है कि जल्द-से-जल्द ऑनलाइन शुल्क जमा करें, अन्यथा उनकी कॉपी की जांच नहीं की जायेगी. कई छात्रों ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन तो किया है, लेकिन शुल्क जमा नहीं किया है. ऐसे छात्रों के लिए बोर्ड की वेबसाइट scrutiny.biharboardonline.com पर पोर्टल खोला गया है. अगर किसी तरह की दिक्कतें हों, तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: UPSC ने संयुक्त चिकित्सा सेवा के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन
शुल्क जमा होगा, तभी मिलेगा नौवीं का रजिस्ट्रेशन कार्ड
मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए नौंवी कक्षा के स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भराया जा चुका है. लेकिन, हजारों छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं हुआ है. रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कार्ड बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं किया जायेगा. ऐसे स्टूडेंट्स 26 अप्रैल तक शुल्क जमा कर दें, नहीं तो रजिस्ट्रेशन नंबर छात्र को नहीं मिल पायेगा. इससे आगे मैट्रिक का परीक्षा फार्म छात्र नहीं भर पायेंगे.