15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का आज पहला दिन, जानिए कितने परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित…

BSEB Matric compartment exams 2023 पहले दिन 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि किसी का निष्कासन कदाचार के आरोप में नहीं हुआ. पहली पाली में 40 व दूसरी पाली में 59 छात्र-छात्राएं अनुपस्थिति पाये गये.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की देखरेख में बुधवार से चार केंद्रों पर मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा (BSEB Matric compartment exams 2023) शुरू हुई. केंद्रों में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. पहले दिन 99 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि किसी का निष्कासन कदाचार के आरोप में नहीं हुआ. पहली पाली में 40 व दूसरी पाली में 59 छात्र-छात्राएं अनुपस्थिति पाये गये. डीइओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में परीक्षार्थियों की आवंटित संख्या 460 व दूसरी पाली में 916 थी. पहली पाली में 420 व दूसरी पाली में 857 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डीइओ ने बताया कि पहली पाली में 265 छात्र व 195 छात्रा जबकि दूसरी पाली में 452 छात्र व 405 छात्राएं परीक्षा दीं. कंपार्टमेंटल परीक्षा के दौरान चारों केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारी अलर्ट थे. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी समेत महिला- पुरुष पुलिस बल की तैनाती पर्याप्त संख्या में की है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के दौरान परीक्षार्थियों की गहन जांच पड़ताल की गयी. वहीं छात्राओं की जांच की जिम्मेदारी केंद्र पर तैनात महिला पदाधिकारियों ने संभाली.

जांच के दौरान जो भी अनावश्यक समान मिले, उन्हें जब्त कर लिया गया. मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से नजर रखी जा रही थी. प्रशासन द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, साथ ही वीडियोग्राफर को भी तैनात किया गया था. इधर, पहले दिन प्रथम पाली में मातृभाषा की परीक्षा वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा हुई. मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें