BSEB Matric Exam 2024: हाईस्कूल परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, इस लिंक से जल्दी करें आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो रही है. इस परीक्षा के लिए शनिवार 28 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा

By Anand Shekhar | October 28, 2023 5:03 PM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त हो रही है. इस परीक्षा के लिए शनिवार 28 अक्टूबर के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में स्कूल के प्रमुखों को आज ही इस प्रक्रिया को पूरी कर लेनी चाहिए. शिक्षण संस्थान ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट कर इसे जमा करें.

आवेदन का आखिरी मौका आज

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आज विंडो बंद कर रहा है. वहीं इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर थी. जिसे पहले 18 अक्टूबर और फिर 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया था. बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए यह अंतिम अवसर है.

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं

  • होम पेज पर दिए गए कक्षा 10वीं के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें

  • मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन करें

  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें और फिर आवेदन पत्र भरें

  • अब शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें

हेल्पलाइन नंबर

शिक्षण संस्था को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म या शुल्क भुगतान करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं. बोर्ड ने की भ परेशानी से बकने के लिए यह नंबर जारी किया है.

Also Read: BPSC 67th Result जारी, 799 सफल अभ्यर्थियों में अमन आनंद टॉपर, एक क्लिक पर यहां करें PDF डाउनलोड..

इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 की सेंटअप परीक्षा की तिथि घोषित

बता दें कि बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए 27 अक्टूबर को ही एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी है. अब बिहार बोर्ड इसके लिए सेंट अप परीक्षा केगा जिसकी तिथि जारी कर दी गयी है. वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी संकाय कला, विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा 30 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. परीक्षा 6 नवंबर तक चलेगा. परीक्षा वार्षिक परीक्षा के तर्ज पर होगी. दो पाॅलियों में परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होना जरूरी है. परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड नहीं दिया जाएगा. सैद्धांतिक परीक्षा के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी.

मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 2.66 लाख विद्यार्थी नहीं होंगे शामिल

माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा नौवीं से 12वीं के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कहा है कि जिन विद्यार्थियों का विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण नामांकन रद्द किया गया है, उन्हें वर्ष 2024 की वार्षिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए होने वाले सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाये. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड को ऐसे 2,66,564 विद्यार्थियों की सूची भेजी गयी है. चूंकि ये छात्र सेंटअप परीक्षा नहीं दे पायेंगे, वे 2024 में होने वाली मैट्रिक या इंटर की परीक्षा भी नहीं दे पायेंगे. क्योंकि बिना सेंटअप परीक्षा उत्तीर्ण किये, मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं.

Also Read: बिहार में केके पाठक के आदेश के बाद बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूलों से काटे गए 20 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम

Next Article

Exit mobile version