13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार इंटर परीक्षा आज से शुरू, सेंटर पर जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये जानकारी, चूक हुई तो नहीं मिलेगी एंट्री…

बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. पहली पाली में नौ व द्वितीय पाली में 1:30 बजे के बाद सेंटर के अंदर इंट्री नहीं मिलेगी. 13.04 लाख परीक्षार्थी इस एग्जाम में शामिल होंगे. हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र मिलेगा.

Bihar inter Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की वार्षिक परीक्षा 2024 गुरुवार से शुरू हो रही है. परीक्षा 12 फरवरी तक आयोजित की आयेगी. पहले दिन प्रथम पाली में एक फरवरी को बायोलॉजी (साइंस) व फिलॉसफी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी, जो 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, जो 5:15 तक चलेगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है.

9:00 बजे तक सेंटर पर प्रवेश करना जरूरी

प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. 38 जिलों में 1,523 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर परीक्षा में 13,04,352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र तथा छात्र जबकि 6,26,431 छात्राएं होंगी.

पहली पाली में शामिल होंगे 4.62 लाख से अधिक परीक्षार्थी

पहले दिन प्रथम पाली (9:30 से 12:45 बजे तक) में शामिल होने के लिए राज्य में 4,62,425 व द्वितीय पाली के लिए कुल 89,691 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है. परीक्षा के लिए सभी जिलों में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां परीक्षार्थी छात्राएं होंगी तथा इन परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होगी.

पहली पाली में 11 बजे व दूसरी पाली में 3:30 बजे ले लिया जायेगा ओएमआर

पहली पाली में ओएमआर शीट 11 बजे ले लिया जायेगा. परीक्षा 12:45 में समाप्त होगी. वहीं, द्वितीय पाली में ओएमआर 3:30 बजे लिया जायेगा. वहीं, परीक्षा 5:15 बजे शाम को समाप्त होगी. सभी विषयों में प्रश्न पत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध रहेगा. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से होगी. सभी केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी. उत्तरपुस्तिका व ओएमआर उत्तर पत्रक में फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, पंजीयन संख्या एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से प्रिंट रहेगी.

Also Read: BSEB Exam 2024: छात्र जूता-मोजा पहन कर भी दे सकेंगे इंटर परीक्षा, पढ़ें एग्जाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
स्मार्ट वॉच पहन कर आये तो होंगे निष्कासित, सूई वाली घड़ी मान्य

इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा. इसकी जवाबदेही संबंधित परीक्षार्थी व वीक्षक की होगी. परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं. केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी व हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. केंद्राधीक्षक को छोड़कर परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी, वीक्षक व अन्य पदाधिकारी, कर्मी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे.

पटना में 77,012 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

पटना में 77,012 परीक्षार्थी इंटर परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए 78 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें 36,524 छात्राएं एवं 40,488 छात्र शामिल होंगे. पटना में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नदर, जेडी वीमेंस कॉलेज बेली रोड एवं राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग शामिल हैं.

प्रवेश पत्र में हो गड़बड़ी हो, तो जाएं पहचान पत्र लेकर

आनंद किशोर ने कहा कि वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. ऐसे छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक का पासबुक आदि लेकर परीक्षा केंद्र पर आएं.

वीक्षकों को देना होगा घोषणा पत्र

परीक्षा केंद्र पर दो स्तरों में परीक्षार्थियों की जांच की जायेगी. पहले परीक्षा केंद्र के गेट पर और बाद में वीक्षक द्वारा परीक्षा कक्ष में जांच की जायेगी. वीक्षक को 25 परीक्षार्थियों की जांच करते हुए इस आशय का घोषणा-पत्र भी देना है कि उनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके द्वारा की गयी है व उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी है.

वाट्सएप ग्रुप पर देनी होगी सूचना

सूचनाओं के तुरंत आदान-प्रदान के लिए बीएसइबी एग्जाम 2024 नाम से वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें सभी जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पदाधिकारी जुड़े हैं.

किसी प्रकार की परेशानी हो तो करें कॉल

इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बुधवार से काम करने लगा. परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2232257 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें