BSEB: बिहार बोर्ड के नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से पहले पूरी कर लें प्रक्रिया
BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन को लेकर जिले के हाई स्कूलों को निर्देश दिया गया है. जिसमें स्कूल के नियमित छात्रों के लिए पंजीयन शुल्क 320 रुपये निर्धारित है.
BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2024 में मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन को लेकर जिले के हाई स्कूलों को निर्देश दिया गया है. जिसमें स्कूल के नियमित छात्रों के लिए पंजीयन शुल्क 320 रुपये निर्धारित है. वहीं, स्वतंत्र कोटि (प्राइवेट छात्रों) के लिए 450 रुपये निर्धारित है. दोनों में ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भी निहित है. ऑनलाइन आवेदन के लिए अलग से कोई शुल्क छात्रों से नहीं लिया जाना है. स्कूल द्वारा छात्रों से शुल्क के रूप में ली जाने वाली राशि की रसीद भी देनी होगी. स्कूलों में शुल्क से संबंधित विवरण सूचना पट पर चिपकाने का निर्देश दिया गया है. 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि है.
11वीं का पंजीयन शुल्क 485 रुपये
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट 11वीं के छात्रों का सत्र 2022-24 के लिए पंजीयन के लिए भी शुल्क निर्धारित किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए कुल शुल्क 485 रुपये, स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क 885 रुपये. वहीं, अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं उत्तीर्ण अनियमित कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क 685 रुपये व अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के 10वीं उत्तीर्ण स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी के लिए कुल शुल्क 1085 रुपये निर्धारित किया गया है.
अधिक शुल्क वसूली पर होगी कार्रवाई
गया के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि जिले के स्कूलों में नाैवीं व 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू है. यदि कोई स्कूल निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली करते हैं, तो संबंधित स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई की जायेगी. यदि अधिक शुल्क वसूली करने पर उसे छात्रों को वापस करना होगा.