Loading election data...

BSEB: इंटर परीक्षा ड्यूटी में पहुंचने वाले शिक्षकों ये छोटी गलती पड़ेगी भारी, रोक दिए जाएंगे केंद्र के बाहर

BSEB: इंटर परीक्षा ड्यूटी तैनात शिक्षक की छोटी सी गलती उनको काफी भारी पड़ सकती है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक फरवरी से प्रारंभ होनेवाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी की सोमवार को समीक्षा की. विधि व्यवस्था व परीक्षा के संचालन विषय पर विचार-विमर्श किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 2:40 PM

BSEB: इंटर परीक्षा ड्यूटी तैनात शिक्षक की छोटी सी गलती उनको काफी भारी पड़ सकती है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एक फरवरी से प्रारंभ होनेवाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की तैयारी की सोमवार को समीक्षा की. विधि व्यवस्था व परीक्षा के संचालन विषय पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में केंद्राधीक्षक व परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे. पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन एक से 11 फरवरी तक (केवल पांच फरवरी को छोड़ कर) दो पालियों में 09.30 से 12.45 बजे तक और 01.45 से 05.00 बजे तक किया जायेगा. परीक्षा आयोजन के लिए जिले में 50 केंद्र बनाये गये हैं. पर्याप्त संख्या में स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी पदाधिकारियों को बोर्ड द्वारा तय निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.

परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षा तिथि को सुबह 07.30 बजे से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. वे परीक्षा केंद्र में केवल परीक्षार्थी को ही परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर उनके प्रवेश पत्र को निश्चित रूप देखकर अंदर जाने देंगे. मोबाइल व अन्य इलेक्ट्राॅनिक उपकरण को लेकर कोई भी प्रतिनियुक्त शिक्षक, कर्मचारी व परीक्षार्थी पहुंचेंगे, तो उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. पहली पाली में सुबह 9.20 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 01.35 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा.

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यातायात के बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा संचालन के क्रम में सभी स्तरों पर सतर्कता व कर्तव्यनिष्ठा की अपेक्षा की गयी. कोताही की स्थिति में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जायेगी. कदाचार में संलिप्त पाये जाने की स्थिति में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version