24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में फौकानिया और मौलवी की परीक्षा शुरू, केंद्र में स्मार्ट घड़ी पर रोक, पढ़े गाइडलाइन

Bihar News: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना की ओर से फौकानिया व मौलवी परीक्षा की 10 जुलाई से शुरूआत हो गई है. परीक्षा केंद्र में छात्रों को आधा घंटा पहले पहुंचना है. साथ ही यहां स्मार्ट घड़ी पहनने पर रोक लगाई गई है. इस साल परीक्षा में कुल 58363 छात्र शामिल हो रहे हैं.

Bihar News: बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना की ओर से फौकानिया व मौलवी परीक्षा की 10 जुलाई से शुरूआत हो गई है. परीक्षा केंद्र में छात्रों को आधा घंटा पहले पहुंचना है. साथ ही यहां स्मार्ट घड़ी पहनने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि इस साल फौकानिया परीक्षा में कुल 58363 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं, जिसमें छात्र 19574 और छात्रा 38789 हैं. इस साल गैर मुस्लिम उम्मीदवार की संख्या 66 है. वर्ग मौलवी में कुल 37718 उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. मौलवी में नये पाठ्यक्रम के अनुसार कुल 8404 उम्मीदवार हैं, जिनमें छात्र 2795 और छात्रा 5609 हैं.

परीक्षा में बिहार बोर्ड के नियम लागू

मौलवी साइंस में कुल 3516 उम्मीदवार हैं, जिसमें छात्र 1366 और छात्रा 2150 है. मौलवी कॉमर्स में कुल 220 में जिसमें छात्र 96 व छात्रा 124 हैं. इस तरह दोनों वर्ग में मिला कर 95081 छात्र-छात्राएं मौलवी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, नोटबुक, ईयरफोन आदि पर रोक लगा दी गई है. यह लेकर आने वालों छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा. परीक्षा में बिहार बोर्ड के नियमों को लागू किया गया है.

Also Read: Sawan 2023: शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा गरीबनाथ मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु कर रहें जलाभिषेक
फौकानिया में कुल 10 विषय

यह परीक्षा 10 से 15 जुलाई तक ली जाएगी. पहली पाली की शुरूआत 8.45 से होगी, जो 12 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक संचालित की जाएगी. नये पाठ्यक्रम के तहत वर्ग फौकानिया में 10 विषय रखे गये हैं. वर्ग मौलवी के चार संकाय हैं. मौलवी आर्ट्स, मौलवी साइंस, मौलवी कॉमर्स, मौलवी इस्लामियात. प्रैक्टिकल परीक्षा में केवल मौलवी आर्ट्स में होम साइंस (70: 30) और मौलवी साइंस में प्रैक्टिकल भोतिकी (70: 30), रसायन (70: 30) प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा ली जाएगी.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार: बारिश में बढ़ा सर्पदंश का खतरा, मूंग तोड़ने गई महिला को सांप ने काटा, मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें