Loading election data...

BSNL ने नये साल में जारी किये धमाकेदार प्लान, जानिए

BSNL plan bihar 4g : बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के लिये नये साल में धमाकेदार बिजनेस प्लान जारी किया है. बीएसएनएल के जेटीओ (मार्केटिंग) अतुल कुमार ने बताया कि पहला रिचार्ज प्लान 365 रुपये का है. इसमें एक साल की वैधता के साथ 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व दिल्ली, मुंबई के लिए लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग कॉल के लिए रोजाना 250 मिनट दिये जाते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2021 7:31 PM

BSNL Plan : बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं के लिये नये साल में धमाकेदार बिजनेस प्लान जारी किया है. बीएसएनएल के जेटीओ (मार्केटिंग) अतुल कुमार ने बताया कि पहला रिचार्ज प्लान 365 रुपये का है. इसमें एक साल की वैधता के साथ 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग व दिल्ली, मुंबई के लिए लोकल, एसटीडी, नेशनल रोमिंग कॉल के लिए रोजाना 250 मिनट दिये जाते हैं.

इस प्लान पर डेली 2 जीबी डेटा प्रतिदिन का ऑफर किया जाता है. लेकिन 2 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80 केबीपीएस रह जाएगी. इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है. वहीं 1999 के रिचार्ज पर तीन जीबी प्रतिदिन हाईस्पीड डेटा के साथ यूजर एक साल तक रोजाना 100 एसएमएस भी भेज सकेंगे. 429 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज में रोजाना एक जीबी डेटा व 100 एसएमएस भेजते रहने की सुविधा लगातार 81 दिनों तक प्राप्त किया जा सकता है.

Also Read: Bihar News : बिहार में सामने आया दाऊद कनेक्शन ! गिरफ्तार अफ़ग़ानी नागरिकों से पूछताछ में हुआ ये बड़ा ख़ुलासा

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version