पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी बसपा, बिहार की सभी सीटों पर उतारेगी अपना उम्मीदवार

मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक इसी महीने 23 जून को पटना में होने जा रही है. बैठक में विपक्षी दलों के शीर्ष के नेताओं का जुटान होगा. इस बैठक में बसपा शामिल नहीं होगी. बसपा से स्पष्ट कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 1:55 PM

पटना में 23 जून को विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में राजद , जदयू , कांग्रेस, सपा, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी समेत कई दलों के शीर्ष नेता भाग लेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस बैठक में रणनीति तय होगी. विपक्षी एकता के जरिए भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल की है. लेकिन बसपा इस बैठक में हिस्सा नहीं लेगी.

बसपा नहीं होगी शामिल

पटना में 23 जून को आयोजित होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में बसपा हिस्सा नहीं लेगी. बसपा की ओर से कोई भी नेता इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. बसपा आगामी लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ नहीं लड़ेगी बल्कि बिहार की सभी 40 सीटों पर बसपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने ये जानकारी दी है.

पटना में 23 जून को है बैठक

पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है. भाजपा को हराने के लिए अब विपक्षी दलें अलग-अलग चुनाव लड़ने के बजाय एकसाथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. पटना में आयोजित बैठक में इसे लेकर रणनीति बननी है. इस बैठक में सियासी मैदान में आपस में धुर विरोधी रहे नेता एकसाथ दिखेंगे.

ये नेता रहेंगे शामिल

विपक्षी दलों की इस बैठक में राजद व जदयू के अलावे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी शामिल होंगे. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी के प्रमुख शरद पवार, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत वाम दलों के भी कई शीर्ष नेता इसमें शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version