Loading election data...

BSSC के अभ्यर्थियों को मिला तेज प्रताप का साथ, बोले- करेंगे तेजस्वी यादव से बात

सुधाकर सिंह को लेकर चल रही सियासी भूचाल के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नये साल में पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि सभी लोग सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 6:20 PM

पटना. सुधाकर सिंह को लेकर चल रही सियासी भूचाल के बीच लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव नये साल में पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना- अपना मांग कर रहे हैं और सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग पेपर लिक मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है. बिहार में कार्रवाई वाली सरकार है, जो भी दोषी होगा उस पर जरूर कार्रवाई होगी. हम लोग इस फील्ड में काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी दोषी होंगे, उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

नए साल में मिलेगा रोजगार

वन पर्यावरण और जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि नये साल में युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बात करेंगे. सभी युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार मिलना चाहिए. वैसे रोजगार देने के लिए महागठबंधन की सरकार काम कर रही है. सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझती है. रोजगार देना हमारी ड्यूटी है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिल रहा है. नये साल में और रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

नड्डा जी को पूछिए उनको रोजगार मिला

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘जंगलराज’ वाले बयान पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कौन कहता है कि बिहार में जंगलराज है. बिहार में जंगलराज नहीं रोजगार का राज है. उनसे पूछिए कि उनको रोजगार मिला कि नहीं. हम लोग रोजगार दे रहे हैं. सैकड़ों हजारों नौजवानों को बिहार में रोजगार दिया जा रहा है. एक सवाल के जबाव में तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पीठ पीछे कौन क्या बोलता है मुझे फर्क नहीं पड़ता.

Next Article

Exit mobile version