CGL के अभ्यर्थी प्रवेश पत्र पर अंकित डाटा-बारकोड में अंतर से रहे परेशान, जानें BSSC ने क्या कुछ कहा

BSSC CGL: आयोग ने ऐसे अभ्यर्थी जिनके प्रवेश पत्र पर अंकित डाटा तथा बारकोड/क्यूआर कोड के डाटा में अंतर है उन्हें फिर से अपना प्रवेश पत्र आयेाग की वेबसाइट htttps://bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड करने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2022 4:17 AM

पटना: प्रवेश पत्र पर अंकित डाटा और बारकोड/क्यूआर कोड में अंतर से गुरुवार को तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के कई अभ्यर्थी परेशान रहे. बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के इ-प्रवेशपत्र डाउनलोड करने के बाद बुधवार को ही कतिपय अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के समय यह समस्या आने लगी.

23 और 24 दिसंबर होगी परीक्षा

गुरुवार को भी अभ्यर्थियों को इसका सामना करना पड़ा. विदित हाे कि 23 और 24 दिसंबर को 2187 रिक्तियों के लिए होनी वाली इस परीक्षा के लिए नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है.

तकनीकी वजहों से आ रही थी समस्या, शाम तक हुई दूर

जब इसकी शिकायत आयोग को मिली तो शाम तक समस्या को दूर किया गया. आयोग के द्वारा अपनी वेबसाइट पर दी गयी सूचना में बताया गया कि तकनीकी वजहों से ऐसा हुआ जिससे सुधार कर दिया गया है.

डाटा में अंतर वाले अभ्यर्थी फिर से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आयोग ने ऐसे अभ्यर्थी जिनके प्रवेश पत्र पर अंकित डाटा तथा बारकोड/क्यूआर कोड के डाटा में अंतर है उन्हें फिर से अपना प्रवेश पत्र आयेाग की वेबसाइट htttps://bssc.bihar.gov.in से डाउनलोड करने को कहा है.

अभ्यर्थियों को यह भी सूचना दी गयी है कि प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी से संबंधित अंकित डाटा विवरणी को ही आयोग के द्वारा मान्यता दी जायेगी . साथ ही उन्हें अद्यतन सूचना के लिए आयोग का वेबसाइट देखते रहने की भी सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version