BSSC: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रथम चरण की रद्द परीक्षा की पुनर्परीक्षा पांच मार्च को पटना के 42 केंद्रों समेत प्रदेश के 506 केंद्रों पर होगी. इसमें 3,03,833 अभ्यर्थी शामिल होंगे. बीपीएससी की परीक्षाओं की तरह ही परीक्षा से एक घंटा पहले ही इसमें भी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश पूरी तरह बंद हो जायेगा. ऐसा प्रश्नपत्र को फिर से वायरल होने की आशंका को रोकने के लिए किया जायेगा. प्रथम चरण की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा के दौरान ही वायरल हो गया था, जिसके कारण उसे रद्द करना पड़ा था.
सुबह नौ बजे ही शुरू हो जायेगा प्रवेश
परीक्षा दोपहर 12 से 2.15 बजे तक ली जायेगी, लेकिन छात्राें को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश की इजाजत सुबह नौ बजे से ही दे दी जायेगी. दोपहर 11 बजे इसे बंद कर दिया जायेगा. उसके बाद किसी भी हालत में छात्राें को परीक्षा केंद्र के भीतर नहीं आने दिया जायेगा.
कर्मी भी नहीं ले जायेंगे मोबाइल
परीक्षा केंद्रों के भीतर अभ्यर्थियों के मोबाइल या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट ले जाने पर तो रोक रहेगी. साथ ही वीक्षक और कर्मी भी परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे.
Also Read: बिहार में बदल गया जमीन रजिस्ट्री का नियम, दाखिल-खारिज में अब नहीं होगी परेशानी, जानें पूरी बात
तीन जगह होगी तलाशी
परीक्षार्थियों की तीन जगह तलाशी ली जायेगी. पहली तलाशी परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर ली जायेगी. वहां तलाशी की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. दूसरी तलाशी परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय ली जायेगी. इसके बाद परीक्षा कक्ष के भीतर भी छात्रों की तलाशी ली जायेगी. परीक्षा केंद्रों के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी होंगे. इसके लिए सभी जिलों के डीएम को आयोग की तरफ से पत्र लिखा गया है.
Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात