BSSC CGL Mains: बीएसएससी ने तृतीय स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा से जुड़ा अहम नोटिस किया जारी
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीजीएल मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख छह जून से 27 जून 2022 छप गया है, जो गलत है. इस डेट को अब छह से 27 जून 2023 पढ़ा व समझा जाये.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने तृतीय स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आयोग ने अब इस संबंध में एक अहम नोटिस जारी किया है. सोमवार को आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि तृतीय स्नातक स्तरीय (सीजीएल) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे. आयोग ने कहा कि इस संबंध में छह जून को जो नोटिस जारी किया गया है उसमें टाइपिंग त्रुटि के कारण गलत डेट छप गया था. जिसमें सुधार करते हुए आयोग ने एक नया नोटिस जारी किया है.
27 जून तक आवेदन
आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सीजीएल मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख छह जून से 27 जून 2022 छप गया है, जो गलत है. इस डेट को अब छह से 27 जून 2023 पढ़ा व समझा जाये. वहीं नोटिफिकेशन की बाकी शर्तें व निर्देश में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पीटी में 11240 अभ्यर्थी हुए थे सफल
आपको बता दें कि बीएसएससी ने 31 मई को सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. परीक्षा में 11240 अभ्यर्थी सफल हुए थे. यह परसेन्टाइल में घोषित किया गया था. बीएसएससी स्नातक स्तरीय मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे. जिसमें पेपर वन और पेपर टू भाषा का पेपर होगा. इसमें 10 सवाल होंगे. पेपर वन कूल 400 नंबर का होता है. पेपर टू के लिए उम्मीदवार के तीस फीसदी अंक होने चाहिए. पेपर टू दो घंटे और 15 मिनट का होता है और इसमें तीन सेक्शन होते हैं.
Also Read: बिहार के नवादा में तालाब से मिली भगवान हरिहर की दुर्लभ प्रतिमा, 9वीं-10वीं शताब्दी के होने की संभावना
ऐसे करें आवेदन
बीएसएससी सीजीएल मेन्स परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले BSSC की ऑफिशियल बेवसाइट onlinebssc.com पर जायें. फिर होम पेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन के माध्यम से सीजीएल मुख्य परीक्षा आवेदन लिंक पर क्लिक करें. अब नाम और नंबर डाल कर रजिस्ट्रर करें और आवेदन पत्र को लॉगिन करें. आवेदन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को दर्ज करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. लास्ट में फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में जानकारी के लिए एक प्रिंट निकाल कर रख लें.