BSSC Inter 1st Level Result Date: बीएसएससी इंटर स्तरीय मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 13 हजार से अधिक को मिलेगी नौकरी, सफल अभ्यर्थियों को जल्द करना होगा ये काम

BSSC Inter 1st Level Result Date: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा दिसंबर 2020 में आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2014 (BSSC Inter Level Exam) का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया. मुख्य परीक्षा (Bssc Inter Level Mains Result) में न्यूनतम कट ऑफ के आधार पर योग्य पाए गए 52784 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 6:58 PM

BSSC Inter 1st Level Result Date: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा दिसंबर 2020 में आयोजित प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा 2014 (BSSC Inter Level Exam) का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया. मुख्य परीक्षा (Bssc Inter Level Mains Result) में न्यूनतम कट ऑफ के आधार पर योग्य पाए गए 52784 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट, bssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बीएसएससी के मुताबिक, रिजल्ट जारी होने बाद अब मुख्य लिखित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, टंकण परीक्षा, आशुलेखन परीक्षा एवं अन्य जांच परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. टंकण परीक्षा मंगल फॉन्ट में होगा.

आय़ोग ने पूर्व में ही निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी अपने दस्तावेज संबंधी अन्य सभी तैयारियां पहले से ही कर लें. ऐसे में जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में पास हुए हैं वो अब अपने दस्तावेज संबंधी तैयारियां कर लें.न्यूनतम कट ऑफ के अनुसार उम्मीदवारों की लिस्ट पीईटी संबंधी अन्य जांच के लिए जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके अलावा दस्तावेज सत्यापन के लिए लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी. नवीनतम अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गयी है. बता दें कि 13200 पदों के लिए आवेदन 2014 में ही लिए गए थे. लेकिन अभी भी इसकी पूरी प्रक्रिया संपन्न नहीं हुई है.अब उम्मीद है कि परीक्षा की पूरी प्रक्रिया फाइनल रिजल्‍ट के साथ जून 2021 तक पूरी कर ली जाएगी.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version