बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. जिसके अनुसार 12,199 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2023 तक है. बीते 27 सितंबर से इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 11 नवंबर तक लिया जाना था. वहीं पहले परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि नौ नवंबर थी. इन दोनों तिथियों को बढ़ाकर 11 और 9 दिसंबर कर दिया गया था. ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं, उनके लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है.
एक अभ्यर्थी एक आवेदन कर सकता है
इंटर स्तरीय इस परीक्षा के तहत 22 प्रकार के पदों पर नियुक्ति होनी है. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आखिरी वक्त पर होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द अनलाइन आवेदन कर लें. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपना आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र फोटो सहित सुरक्षित रखना है. आयोग ने अभ्यर्थियों को स्पष्ट किया है कि एक अभ्यर्थी एक ही आवेदन करेंगे. एक से अधिक आवेदन पत्र एक ही पता या अदल-बदल कर भरने की स्थिति में सभी आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा.
किसके लिए कितने पद आरक्षित
कुल 12,199 पदों में 5503 सामान्य वर्ग, 1201 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 1377 पिछड़ा वर्ग, 2083 अत्यंत पिछड़ा, 1540 अनुसूचित जाति, 91 अनुसूचित जनजाति, और 404 पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए निर्धारित है. राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा. आवेदन के समय अभ्यर्थियों को स्थायी निवास प्रमाण पत्र का नंबर और तिथि व निर्गत करने वाले प्राधिकार का पदनाम अंकित करना होगा, इसे काउंसेलिंग के समय अनिवार्य रूप से लाना होगा.
विभिन्न चरणों में होगी परीक्षा
यदि इंटर स्तरीय अभ्यर्थियों के आवेदनों की संख्या 40 हजार से अधिक है तो प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जाएगी. विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित होने की स्थिति में समानीकरण की प्रक्रिया अपनाकर परिणाम तैयार किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी. आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है. इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा मानसिक योग्यता परीक्षण पर प्रश्न पूछे जायेंगे.
इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए पीटी में उपलब्ध कोटिवार रिक्तियों की संख्या के पांच गुना के बराबर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी एवं वांछनीय योग्यताओं की जांच की जायेगी.
न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स
सामान्य प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी निर्धारित की गई है. इसके तहत सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34 प्रतिशत, एससी-एसटी के लिए 32 प्रतिशत, सभी वर्ग के महिला व दिव्यांगों के लिए 32 प्रतिशत निर्धारित की गई है.
Also Read: बिहार के सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए होगा एक परीक्षा कैलेंडर, शिक्षा विभाग कर रहा तैयारी
परीक्षा पैटर्न
इस इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में होगा. यह परीक्षा 150 अंकों की होगी. इस परीक्षा में हर सही जवाब पर 4 अंक दिए जाएंगे. वहीं हर गलत जवाब पर 1 अंक कटेगा. इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अतिपिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये देना होगा. वहीं एससी-एसटी, दिव्यांग एवं सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए 135 रुपये तथा राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 540 रुपये देने होंगे.
कैसे करें आवेदन
-
अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट onlinebssc.com/2023interlevel/ पर जाएं.
-
यहां आवेदन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें
-
रजिस्ट्रेशन के बाद निर्धारित फीस जमा करें
-
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर के फॉर्म सबमिट कर दें
-
इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें
Also Read: BPSC ने बताई दो बड़ी परीक्षाओं की वार्षिक तिथि, अतुल प्रसाद ने आगामी TRE और CCE को लेकर दी जानकारी