16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC पेपर लीक: बांका से सुपौल निवासी वनरक्षी गिरफ्तार, बिहार के अलग-अलग जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई

BSSC Paper Leak: बीएसएससी पेपर लीक मामले में कई जगहों से गिरफ्तारी हो रही है. नालंदा और बांका से भी गिरफ्तारी बुधवार को की गयी. बांका से वनरक्षी को गिरफ्तार किया गया जो सुपौल जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.

BSSC Paper Leak: बीएसएससी पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रथम पाली का पेपर लीक करके फोन के जरिये बाहर भेजने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. वहीं इस पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी और गिरफ्तारी जारी है. बांका और नालंदा से भी दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

सुईया से एक वनरक्षी को गिरफ्तार किया, नालंदा से भी गिरफ्तारी

प्रथम चरण के पहली पाली की प्रश्नपत्र वायरल मामले में सुईया से एक वनरक्षी को गिरफ्तार किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई पटना से पहुंची टीम ने सुईया पुलिस के सहयोग से उक्त कार्रवाई की है. गिरफ्तार वनरक्षी का नाम रवींद्र कुमार बताया गया है, जो सुपौल जिला का रहने वाला है. वहीं नालंदा से कुमार मनीष नाम के एक युवक को गिरफ्तार करने की भी बात सामने आ रही है.

सुपौल निवासी वनरक्षी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के पीपरा क्षेत्र के वार्ड नंबर सात अंतर्गत जोहनियां निवासी अशोक मंडल का पुत्र रवींद्र कुमार वन विभाग के सुईया बीट में वनरक्षी के पद पर कार्यरत था. सोमवार की रात्रि अनुसंधान के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम ने सुईया स्थित बीट कार्यालय कैंपस से ही वनरक्षी रवींद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: बिहार SSC पेपर लीक: 2017 में भी लग चुके हैं दाग, आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष और सचिव तक की हुई थी गिरफ्तारी
दारोगा पुत्रों की हुई गिरफ्तारी

विदित हो कि गत 23 दिसंबर 2022 को बीपीएससी की तृतीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में गत 25 दिसंबर को सुपौल से दो परीक्षार्थी भाई अजय कुमार व विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में खुलासे के बाद ही सुपौल निवासी सह वनरक्षी रवींद्र कुमार को सुईया से गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पेपर लीक मामले में रवींद्र की क्या भूमिका रही है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से सभी कतरा रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें