BSSC पेपर लीक: रद्द हो सकती है दूसरी पाली की भी परीक्षा, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बड़ा बयान

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सीजीएल 2022 की परीक्षा पर ग्रहण खत्म नहीं हुआ है. एक पेपर के आउट होने की जांच अभी चल ही रही है कि एक और पेपर के आउट होने की बात सामने आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 3:07 PM

पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सीजीएल 2022 की परीक्षा पर ग्रहण खत्म नहीं हुआ है. एक पेपर के आउट होने की जांच अभी चल ही रही है कि एक और पेपर के आउट होने की बात सामने आ रही है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) सीजीएल 2022 की पहली पाली का पेपर लीक होने के बाद अब दूसरी पाली का भी पर्चा वायरल होने की खबर है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरी पाली के पेपर वायरल होने की जांच की जा रही है. जांच में अगर पेपर लीक की बात सही पाई गई, तो दूसरे चरण की परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी.

जांच के बाद लिया जायेगा फैसला

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पेपर लीक की सूचना के बाद सोमवार को पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. 23 दिसंबर को दोपहर दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा का भी पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल होने के सवाल पर शिक्षामंत्री ने कहा कि उसकी भी जांच होगी, किसी को छोड़ा नहीं जायेगा. दूसरी पाली की परीक्षा भी क्या रद्द होगी, इसपर शिक्षामंत्री ने कहा कि जांच के बाद अगर आरोप सही पाया गया तो उस पाली की परीक्षा भी रद्द होगी. बड़ी मछलियों के छूट जाने पर शिक्षामंत्री ने कहा कि किसी को नहीं छोड़ा जायेगा. छोटी-बड़ी सभी मछलियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.

पहले भी मोबाइल के साथ पकड़ा जा चुका है सरगना 

एक दिन पहले आयोग की ओर से पहली पाली की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा को पेपर लीक के चलते रद्द कर दिया गया था. बिहार के 38 जिलों के 528 परीक्षा केंद्रों पर 23 और 24 दिसंबर को बीएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित किया गया था. 23 को दो पाली, जबकि 24 तारीख को एक पाली में परीक्षा हुई थी. 23 दिसंबर को प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा का प्रश्न पत्र व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया था. पेपर लीक की सूचना के बाद सोमवार को पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि 23 दिसंबर को दोपहर दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा का भी पेपर व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया था. इस मामले में सरगना दारोगा का बेटा अजय को पहले भी परीक्षा में मोबाइल के साथ पकड़ा गया था.

Next Article

Exit mobile version