बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में गिरफ्तार साल्वर कैलाश और राजेश ने पूछताछ में यह बात मानी है कि उन्होंने प्रसारित प्रश्न पत्र को साल्व किया था. इसके बाद प्रश्नपत्र का जवाब अपने दोस्त अजय को वाट्सएप के माध्यम से भेजा था. मोबाइल की जांच व तकनीकी अनुसंधान में इओयू को इसके साक्ष्य भी मिले हैं. इओयू सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है.
सॉल्वर समेत छह लोग भेजे गये जेल
वहीं, इस मामले में गिरफ्तार साल्वर समेत सभी छह लोगों को जेल भेज दिया गया है. इनमें मोतिहारी के शांति निकेतन जुबली स्कूल से प्रश्न पत्र की तस्वीर खींचने वाला मुख्य अभियुक्त अजय, उसका भाई विजय के साथ साल्वर कैलाश साह और राजेश रोशन शामिल है.
पैसा नहीं, दोस्ती की खातिर सॉल्व किया प्रश्नपत्र
इओयू की पूछताछ में सॉल्वरों ने बताया कि अजय से उसकी पुरानी दोस्ती है, इसलिए उसने दोस्ती के नाते परीक्षा पास कराने में मदद की थी. इसको लेकर पैसे के लेन-देने की कोई बात नहीं हुई थी. हालांकि उसने यह बात मानी है कि परीक्षा पास करने के बाद अजय ने पैसे देने की बात कही थी.
Also Read: BSSC Paper Leak : सॉल्वर गैंग से जुड़े है पेपर लीक करने वाले अजय के तार, अब तक पांच की गिरफ़्तारी
अन्य पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं हुआ लीक
सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में सॉल्वर के द्वारा सिर्फ एक परीक्षार्थी अजय को प्रश्न पत्र हल कर जवाब भेजने की जानकारी मिली है. जांच टीम यह पता लगाने में जुटी है कि प्रश्नपत्र को साल्व कर उसे दूसरे केंद्रों तक भी तो नहीं भेजा गया. अब तक इसकी आशंका नहीं दिखी है. बीएसएससी की दूसरी या अन्य पाली की परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रसारित होने की बात से भी जांच टीम ने इंकार किया है.