पटबिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की 24 दिसंबर की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई को आरोपितों से पूछताछ में नयी जानकारी मिली है. आरोपित प्रशांत ने पेपर का फोटो तो परीक्षा खत्म होने से एक मिनट पहले ही खींचा था. दूसरे परीक्षार्थी अभिनंदन ने पेपर खराब होने के कारण पेपर वायरल करते समय उसका समय परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले कर दिया गया था, ताकि लोगों को लगे की पेपर लीक हो गया है. इओयू ने पेपर का फोटो खींचकर दोस्त को भेजने वाले अभ्यर्थी प्रशांत कुमार को जेल भेज दिया. पेपर को वायरल करने वाले परीक्षार्थी अभिनंदन कुमार से अभी पूछताछ चल रही है.
बीएसएससी की परीक्षा का समय सुबह 10 से 12:15 बजे तक का था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत ने पेपर का फोटो 12:14 मिनट पर लिया था और दाेस्त अभिनंदन को भेज दिया था. अभिनंदन कबूला है कि परीक्षा खराब हो गयी थी. इसी की खुन्नस में उसने प्रशांत द्वारा भेजे गये पेपर के समय से छेड़छाड़ कर दी. पेपर की तस्वीर में उसका समय सुबह नौ बजकर नौ मिनट कर मीडिया में लीक कर दिया. इससे लोगों के बीच संदेश गया कि पेपर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले लीक हो गया है.
दरभंगा के थाना बहेड़ी के गांव ठाठाेपुर गांव निवासी अभिनंदन को इओयू ने पटना से गिरफ्तार किया था. उसके मोबाइल की गूगल सर्च हिस्ट्री में एक न्यूज चैनल का लिंक मिला था. वाट्सएप की जांच में खुलासा हुआ कि अभिनंदन ने जिस चैनल को चर्च किया था उसी को पेपर का फोटो समय बदलकर भेजा था. इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.