Loading election data...

BSSC Paper Leak : सॉल्वर गैंग से जुड़े है पेपर लीक करने वाले अजय के तार, अब तक पांच की गिरफ़्तारी

BSSC Paper Leak मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का मुख्य आरोपी अजय है. अजय के तार सॉल्वर गैंग से जुड़े हो सकते हैं. वो इससे पहले वन विभाग की परीक्षा में भी डिवाइस लेकर गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 12:20 AM
an image

बीएसएससी पेपर लीक मामले के तार प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करा कर पास कराने वाले सिंडीकेट से जुड़ते नजर आ रहे हैं . मुख्य व्यक्ति सुपौल के अजय कुमार किसी सॉल्वर गैंग का सदस्य है. वह कई अन्य अभ्यर्थियों को पहले भी डिवाइस देकर परीक्षा केन्द्र भेजता रहा है. अजय ने वन एवं पर्यावरण विभाग की एक परीक्षा में भी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन वह पकड़ा गया था.

मोबाइल लेकर सेंटर में घुसा था अजय 

बीएसएससी की परीक्षा में वो इस बार पकड़ा न जाये इसके लिए उसने चालाकी दिखाई. इस बार योजना के तहत वह पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय सुबह 10 बजे से ठीक 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचा था. पेपर की जल्दी में उसकी जांच ठीक से नहीं हो पायी थी और वो चकमा देकर मोबाइल लेकर अंदर चला गया.

अजय के पिता बेतिया में है दारोगा 

मुख्य अभियुक्त अजय कुमार के पिता अशोक कुमार बेतिया थाना में दारोगा के पद पर तैनात हैं. पिता भी बेतिया के एक सेंटर पर ड्यूटी पर थी. आर्थिक अपराध इकाई को अभी तक ऐसी कोई जानकारी तो नहीं मिली है जिसमें आरोपी के पिता एवं पुलिस के दरोगा को बेटों की करतूत के बारे में जानकारी हो. ये लोग मूल रूप से सुपौल जिले के रहने वाले हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को गिरफ्तार हुए चार अन्य अभ्यर्थियों से भी अलग-अलग पूछताछ की है. इन अभ्यर्थियों ने भी जो जानकारी दी है उससे शक शाल्वर गैंग पर जा रहा है.

Also Read: BSSC Paper Leak पर नीतीश कुमार ने दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- EOU कर रही जांच, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई
हाथ में ब्लूटूथ चिपका कर पहुंचा था परीक्षा केंद्र 

पटना के खेमनीचक से गिरफ्तार जीतू पासवान का परीक्षा केंद्र पूर्णिया में था, उसके पास से हाथ में चिपकाया हुआ हाईटेक ब्ल्यूटूथ डिवाइस मिला था. जीतू को किसी दूसरे गैंग ने इस डिवाइस को देकर भेजा था कि उसे उत्तर लिखवा दिया जायेगा. आर्थिक अपराध इकाई का अनौपचारिक रूप से यह मानना है कि डिवाइस के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों का संबंध अजय कुमार के सॉल्वर गैंग से हो सकते हैं. गैंग ने डिवाइस की बदौलत ही अभ्यर्थियों को परीक्षा में पास कराने का भरोसा दे रखा था.

Exit mobile version