बीएसएससी ने की काउंसिलिंग स्थगित, 14 दिसंबर को होने वाली थी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 14 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है. कर्मचारी चयन आयोग ने 12 दिसंबर, 2021 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 9:05 PM

पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 14 दिसंबर को होने वाली प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा की काउंसिलिंग तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है. कर्मचारी चयन आयोग ने 12 दिसंबर, 2021 को इस संबंध में नोटिस जारी किया है.

नोटिस के अनुसार 14 को निर्धारित काउंसिलिंग के लिए अगली तिथि के लिए सूचना आयोग की वेबसाइट www.bssc.bih.nic.in पर प्रकाशित की जाएगी.

इससे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 10 दिसंबर 2021 को जारी सूचना में कहा कि बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 14 दिसंबर 2021 से 24 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी.

आयोग के अनुसार, बीएसएससी प्रथम इंटर लेवल परीक्ष 2014 में काउंसिलिंग के लिए 14410 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं. इन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर प्रदर्शित किया गया है.

14 दिसंबर के अलावा बाकी अभ्यर्थियों के बारे में आयोग ने कोई सूचना प्रकाशित नहीं की है. यानी 14 दिसंबर के अलावा बाकी की काउंसिलिंग अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी.

आयोग ने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश को ध्यान में रखते हुए 14 दिसंबर, 2021 की काउंसिलिंग को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version