पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग 23-24 दिसंबर को तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कराने जा रहा है. यह परीक्षा तीन महीने में पूरी कराकर नियुक्ति पत्र वितरण कर दिया जायेगा. प्रत्येक चरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिये एक- एक महीना तय किया गया है. 38 जिलों में 528 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. करीब नौ लाख अभ्यर्थी इसमें सम्मिलित होंगे.
वर्ष 2020 तथा 2021 में कोरोना संक्रमण काल के कारण यह परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये मंगलवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार और डीजीपी ने बैठक कर कार्ययोजना तैयार की. एक महीने के अंदर प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इसके एक महीने में मुख्य परीक्षा कराकर परिणाम घोषित किया जायेगा. इसके एक महीने बाद चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी. प्रवेश पत्र आनलाइन होगा.
-
528 केंद्र पर होगी थर्ड ग्रेजुएट परीक्षा , नौ लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल, महिलाओं का सेंटर गृह जिला
-
23-24 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर आयोग के अध्यक्ष, डीजीपी, एडीजी ने किया मंथन
-
परीक्षा भवन के अंदर तीन पुस्तक ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
-
सभी को चप्पल में आना होगा.
-
तीन महीने में अंतिम रिजल्ट निकाल नियुक्ति पत्र का भी हो जायेगा वितरण
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा पुस्तक सहित होगी. परीक्षार्थी तीन पुस्तक परीक्षा भवन के अंदर ले जा सकतें हैं. निर्धारित वस्तुओं के अलावा परीक्षा भवन में कलम तक नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता पहन कर नहीं आना है. सभी को चप्पल में आना होगा. सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर होंगे. प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र पर दण्डाधिकारी की उपस्थिति खोला जायेगा. इसकी वीडियोग्राफी होगी. प्रश्न पत्र को आठ लेयर की पैकिंग में रखा गया है. महिला अभ्यर्थियों को जिला में ही परीक्षा केन्द्र मिलेगा. पुरुषों को गृह जिला के समीपवर्ती जिलों में परीक्षा देने जाना होगा.
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियो की आंख की पुतली का स्कैन भी किया जायेगा. इसे उनके अंतिम रुप से सफल हो जाने पर मुख्य परीक्षा और अंतिम रुप से चयन हो जाने के बाद लिये गये आइरिश स्कैन से मिलान किया जायेगा .
एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र सिंह गंगवार ने रेंज आइजी- डीआइजी और एसएसपी को कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर तीन स्तरों में सुरक्षा की जायेगी. परीक्षा केन्द्रों के निकट कोचिंग सेन्टरों, साइबर कैफे, होटल, लॉज तथा छात्रावासों की निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं. पूर्व में कदाचार में लिप्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर है. उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केन्द्रों पर डीएफएमडी तथा एचएचएमडी की भी व्यवस्था करने को कहा है.
एडीजी सीआइडी जितेंद्र कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर श्वान दस्ते का उपयोग करने का सुझाव दिया है. महिला तथा पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा भवनों में प्रवेश से पहले शरीर की तलाशी करानी होगी. फ्रिस्किंग के लिये अलग अलग दीर्घा में पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर की जायेगी. परीक्षा से पहले पुलिस पदाधिकारी दण्डाधिकारी के साथ बैठक करेंगे. सभी पुलिस अधीक्षकों को कहा कि इस परीक्षा कार्यक्रम की ऑनरशिप उनकी रहेगी.
बीएसएससी ने तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड bssc.bihar.gov.in जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इससे कुल 2187 रिक्तियों को भरा जायेगा. बीएसएससी सीजीएल प्रारंभिक परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा 23 दिसंबर को दो पालियों में होगी, जबकि 24 दिसंबर को एक पाली में समाप्त होगी. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड देखने और डाउनलोड करने के लिए बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या जन्म तिथि, पासवर्ड दर्ज करना होगा. आयोग ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दर्ज मूल विवरण, नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा तिथि, परीक्षा विवरण और अन्य जानकारी की जांच करने को कहा है.